https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नेशनल जूनियर गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप, छग की टीम आंध्रप्रदेश रवाना

बीजापुर । एनटीपीसी कोरबा में 17 जुलाई से 20 जुलाई 2024 तक आयोजित प्रतियोगिता में डीएफए (डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन) बीजापुर एवं डीएफए बस्तर के बीच खेला गया था जिसमें डीएफए बस्तर ने 5 – 0 से जीत दर्ज किया था।इससे पहले लीग मैच में डीएफए बीजापुर ने डीएफए रायपुर एवं डीएफए दुर्ग को हराकर फाईनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला डीएफए बस्तर से हुआ था। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल के आधार पर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ टीम का चयन किया जाना था। जिसके कैम्प के लिये तीस खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमें बीजापुर के आठ खिलाड़ियों का चयन हुआ था।कैम्प 21 जुलाई से 7 अगस्त तक एनटीपीसी कोरबा में लगाया गया -कैम्प के पश्चात तीस खिलाड़ियों में से बाईस खिलाड़ियों का चयन स्किल के आधार पर नेशनल टीम के लिये किया गया, जिसमें बीजापुर के सात खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ टीम के लिये हुआ जिसमें प्रेमा यालम, सुजाता कोर्राम, कौशल्या हपका, मुस्कान यालम, दीपिका, माधवी और जहान्वी है। छत्तीसगढ़ फुटबॉल टीम के कोच के रूप में बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी की कोच ज्योति यादव (ए एफ सी सी लाइसेंस एवं एन आई एस) को हेड कोच की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

Back to top button