https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

संत सेवालाल महाराज सद्भावना रथ का बंजारा समाज ने बाइक रैली निकाल कर किया स्वागत

फरसगांव । छत्तीसगढ़ प्रदेश में बंजारा समाज ने अपने धर्म गुरु सन्त सेवालाल महाराज के संदेशों को अपने बंजारा बन्धुओ तक पहुचने के उद्देश्य से संत सेवालाल महाराज सद्भावना रथयात्रा का शुभारंभ 19 मार्च से किया गया है, जो प्रदेश के सभी जिलों व ब्लाकों में पहुँचेगा, यह रथयात्रा बंजारा समुदाय के लोगो को समाज के प्रति जागरूक करने का काम कर रही । सद्भावना रथयात्रा का कोंडागांव जिले में आगमन होने पर समाज के महिला पुरुष बाइक रैली के साथ रथ का स्वागत कर रहे हैं, यह रथयात्रा कोंडागांव जिले के केशकाल, बहिगांव, गम्हरी रांधना होते हुए फरसगांव पहुंची, फरसगांव पहुंचने पर नगर के प्रवेश द्वारा के समाज के युवाओं ने बाइक रैली के माध्यम से रथयात्रा का भव्य स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल नगर मंडी प्रांगण में लाया गया, जहाँ रथयात्रा में शामिल सभी सदस्यों का समाज के महिलाओं के द्वारा बंजारा संस्कृति से पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया।
जिसके बाद यह रथ यात्रा दूसरे जिले के लिए रवाना हो गई। रथ यात्रा प्रभारी एवं महासभा कार्यकारी अध्यक्ष भागवत नायक जी ने बताया की छत्तीसगढ़ में सेवालाल सद्भावना रथयात्रा का शुभारंभ 19 मार्च को शिवरीनारायण से किया गया और जिसका समापन 8 अप्रैल विश्व बंजारा दिवस के अवसर पर रायपुर में राज्यस्तरीय रूप में होगा। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भुपेश बघेल इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे । इस रथयात्रा स्वागत के दौरान बंजारा समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता भारद्वाज, ब्लाक अध्यक्ष शंकर भारद्वाज, हीरा भारद्वाज, दशरथ भारद्वाज, श्रीमती सन्नो बाई भारद्वाज, पार्वती पमहार, करताल भारद्वाज, राजकुमार भारद्वाज, हेमराज भारद्वाज, गोपी राठौर, कमलेश भारद्वाज, सन्तोष पमहार कृष्णा भारद्वाज, उत्तम भारद्वाज सहित समाज की महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button