https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अंशदान व समयदान से राष्ट्र निर्माण संभव होगा: कुंती दीदी

राजिम । पांच दिवसीय नारी सशक्तिकरण कार्यशाला के चौथे दिन का प्रारंभ प्रतिदिन की ही तरह प्रात: 5.30 से 7.30 योग की कक्षा से हुआ।आज की योग कक्षा में शिविरार्थी बहनों द्वारा भी योग-आसन व प्राणायाम कराया गया।उसके पश्चात यज्ञ के द्वारा गर्भ संस्कार का प्रयोग करके बताया गया,जिसमें समस्त बहनों द्वारा एक स्वर में मंत्रों का उच्चारण किया गया जिसका गुंजन ,दिव्य वातावरण निर्मित किया,इसी यज्ञ के माध्यम से भुनेश्वरी साहू यशोदा साहू,रानी साहू,सुभद्रा साहू,भानुप्रिया साहू एवं अंजू साहू का दीक्षा संस्कार एवं पूजा ओमप्रकाश देशमुख का पुंसवन संस्कार संपन्न हुआ।।इसके बाद आज का महत्वपूर्ण विषय रहा समय दान व अंशदान,जिसको कुंती दीदी द्वारा हृदय स्पंदित करने वाली आह्वान को रखा गया,दीदी ने बताया कि -यदि गायत्री परिवार को जीवंत रखने के 2 सूत्र हैं, वह है समयदान व अंशदान,काम तो सबके पास होता है, परन्तु जो अपने निजी कार्यो के बाद समाजिक कार्य,समाज सेवा के लिए अपने समय का नियोजन करता है वही मानवता को जीवंत रखते हैं।साथ ही जो अपनी कमाई का एक अंश दान या समाज सेवा के लिए नहीं निकालता वह ,स्वार्थी या राक्षस तुल्य होता है, अतएव प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में समय व अंश दान करनी ही चाहिए,विशेष करके गायत्री परिवार के भाई-बहनों को।उसके पश्चात बहनों की अनवरत प्रस्तुतियां हुई।जिसके अंतर्गत बागबाहरा की टोली,फिंगेश्वर के दो टोली,राजिम की एक टोली,सुरसा बांधा, छुरा,गरियाबंद, राजिम,नवागांव आदि ब्लॉकों से बहनों की विभिन्न विषयों में प्रस्तुतियां हुई। कार्यक्रम के मध्य में छ ग जोन प्रमुख श्रीमती आदर्श वर्मा दीदी व शांतिकुंज प्रतिनिधि श्री सुखदेव निर्मलकर जी ,मुख्य अतिथि के रूप में रहें।आदर्श दीदी के स्वागत के लिए गरियाबंद नारी जागरण प्रमुख श्रीमती दुर्गावती सेन व श्रीमती चन्द्रकला यादव दीदी द्वारा किया गया तथा निर्मलकर बाबूजी के स्वागत श्री टीकम साहू जिला समन्वयक , एच एल साहू सहायक प्रबंध ट्रस्टी,पवन गुप्ता बाबूजी,,टीकम सेन,द्वारा किया गया। भोजन अवकाश के पश्चात बाकी टोली की प्रस्तुतियां हुई,व समूह चर्चा के माध्यम से शिविरार्थी बहनों द्वारा वार्षिक सामूहिक संकल्प लिया गया कि वे वर्ष भर में नारी जागरण अंतर्गत क्या-क्या कार्य करेंगे व कितने-कितने कार्य करेंगे।शाम को संकल्प दीप यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें बहनों ने अपनी अभिव्यक्ति भी प्रस्तुत किए कि यह प्रशिक्षण उन्हें कैसा लगा।ज्यादातर बहनों ने प्रशिक्षण में पुन: आने की बात कही व ऐसा प्रशिक्षण होते रहना चाहिए ऐसा विचार बहनों की ओर से आया।इस प्रकार इस दीप संकल्प दीप यज्ञ से नारी जागरण कार्यशाला की समाप्ति हुई।टोली में डॉ कुंती साहू,सुश्री रुक्मणी बंछोर, सुश्री शांता साहू,श्रीमती गायत्री सोनी,श्रद्धा साहू व अदिति बहन रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता पुरुषोत्तम यादव उपजोन समन्वयक, नुकेश साहू जिला समन्वयक ,राघव वर्मा,पूरन साहू सह समन्वयक,उमेश साहू संगठन प्रभारी,कमलेश साहू ब्लाक समन्वयक ,खुशबू साहू,नेहा साहू साधु राम बलराम साहू जिला संगठन प्रभारी ,संतोष कुमार साहू संरक्षक युवा प्रकोष्ठ ,ट्रस्टीगण संतराम ध्रुव,भागवत साहू,तेजराम साहू, रिखी राम साहू, महेंद्र कुमार साहू,श्रीमती दीपा साहू,इकाई प्रमुख में राम कुमार साहू,चेतन सिन्हा, मां भगवती महिला मण्डल की सभी बहने ,ईश्वर सेन,रमेश साहू दिलीप साहू राखी यादव मीना पुष्पलता सिन्हा , एमकुमारी, भानु प्रिया बिंदा सिन्हा,हेमलता साहू,राजकुमारी साहू महेश्वरी यादव,नूतन श्रीवास टोपेश्वरी सिन्हा,अंजू साहू कस्तूरी साहू ,पुरुषोत्तम दीवान,तुलाराम साहू, अमृत साहू,शेख लाल साहू कौशल साहू,अनिल यदु,ईश्वर साहू , तामेश्वरी, भुनेश्वरी साहू यशोदा साहू रोशनी साहू का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button