https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शासन के सीएमओ पेज में छाये रहे जशपुरिहा

पत्थलगांव । छत्तीसगढ़ के चौथे सी.एम के रूप में विष्णुदेव साय ने जैसे ही शपथ ली पूरे जशपुर जिले में दिवाली और होली एक साथ मनायी जाने लगी। बुधवार का दिन जिले के लिए एतिहासिक था,पहली मर्तबा जशपुर जिले को छत्तीसगढ की कमान संभालने का मौका मिला,बगिया के रहने वाले किसान परिवार मे जन्मे विष्णुदेव साय छत्तीसगढ के चौथे सी.एम के रूप मे बुधवार को शपथ लिये। जशपुर जिले से शपथ ग्रहण समारोह मे शामिल होने लगभग पांच हजार से भी अधिक लोग रायपुर पहुंचे हुये थे,सभी सरल,सहज एवं अपने चहेते मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे,देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन के पश्चात विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली,जिसके बाद उन्होने एक एक कर छत्तीसगढ की जनता से भेंठ मुलाकात करनी शुरू की,इस बीच पूरे जशपुर जिले से हजारो की संख्या मे लोग उनसे मुलाकात करने पहुंचे हुये थे। इस गौरवमयी क्षण को शासन का सी.एम.ओ पेज भी कवर कर रहा था। जशपुर जिले से पहुंचे लगभग 80 लोगो को शासन के सी.एम.ओ पेज मे जगह मिलकर एक सम्मान प्रदान किया,जिसे देखने के बाद जशपुरिहा लोगो का सीना छप्पन इंच का हो गया था,सारे लोग सी.एम.ओ पेज मे अपनी फोटो देखकर विष्णुदेव साय के गुणगान कर रहे थे। आज जिले भर मे यह पेज सुर्खियों मे रहा,जशपुरिहा लोगो ने सी.एम.ओ पेज मे अपनी फोटो देखकर गौरांवित महसुस किया। भाजपा की युवा कार्यकर्ता गुडिया यादव का कहना था कि जशपुर के लोगो के लिए यह एक बहुत बडे सम्मान की बात है,जब जशपुर के लोगो को अपने बीच पले बढे सरल स्वभाव के व्यक्ति को सी.एम बनते देखकर उनसे मिलने एवं उनके साथ फोटो खिंचाने का मौका मिला उससे भी बडा पल यह रहा कि शासन के सी.एम.ओ पेज मे जशपुरिहा लोगो को जगह मिली। उन्होने इस सम्मान को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिया गया एक तोहफा बताया।

Related Articles

Back to top button