https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जिले के जन सेवक फिरोज नवाब को राजस्थान बीकानेर में मिला अंतर्राष्ट्रीय मानवता सम्मान

बचेली । बीकानेर राजस्थान में 11 व 12 मार्च दो दिवसीय राष्ट्रहित फाउंडेशन और कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में देश भर के सामाजिक कार्यकर्ताओं का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन व ग्लोबल ह्यूमिनिटी चेंज मेकर अवार्ड 2023 बीकानेर (राजस्थान)रविन्द्र रंगमंच में आयोजित किया गया जिसमें भारत देश के समस्त जिलों लगभग 780 जिलों से व विदेशों से भी सामाजिक कार्यकर्ता पधारें। जिसमे जिला दंतेवाड़ा से समाज सेवक जनसेवक फिरोज नवाब को भी आमंत्रित किया गया था इन्हे कारगिल योद्धा नायक एन. के. दीपचंद जी जिन्होने ने भारत पाकिस्तान कारगिल युद्ध लडा व टाइगर हिल में विजय पताका फहराया कई आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा व मातृभूमि की रक्षा करते हुवे अपने दोनो पांव व एक हाथ गवा दिये नायक दीपचंद जी द्वारा मानवता सम्मान यानि ग्लोबल ह्यूमिनिटी चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित किया गयादंतेवाड़ा जिला की तरफ से सम्मान प्राप्त करने पहुँचे बचेली के जनसेवक फिरोज नवाब ने यह सम्मान सभी को समर्पित करते हुए कहा की सेवा से जुड़े प्रत्येक लोग जो हमारे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से साथ दिया जिले की प्रत्येक संस्था, दंतेवाड़ा जिले के सभी रक्तवीर व रक्तवीरांगना को आभार व्यक्त किया जनसेवक हमेशा सेवा के लिए सदैव समर्पित रहते है जिन्होंने करोना से संक्रमित शव के विधिवत अंतिम संस्कार के प्रतिबद्ध और समर्पित होकर किया व कोरोना काल अन्य आपात काल में भी सदैव जीवन बचाने हेतू स्वयं रक्तदान किया और करवा कर जीवन बचाने में सफल भूमिका निभाई है। बीकानेर राजस्थान मे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन मे भारत के सभी राज्य व भुटान,दुबई,साऊदी अरब,कुवेत,यू ए आई, नेपाल, आदी देशो से भी सामाजिक कार्यकर्ता कार्यक्रम मे सम्मिलित हुवेबीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रांड एम्बेसडर डॉ.नीरज के.पवन आई.ए.एस. डिवीजन कमिश्नर बीकानेर राजस्थान व मरुधरा की शान गलन्ट्रि सेना मेडल कर्नल हेमसिंह जी शेखावत जी व बी. एस. एफ. डी आई जी पुष्पेंद्र राठोर व परम पूज्य गुरुदेव रतन वशिष्ठ महाराज (काशी) और पादाचार्य रुद्र प्रताप के आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button