https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

दूसरे की राइफल के साथ फोटो खिंचवाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करना पड़ा महंगा

भिलाई । वैशाली नगर थाना क्षेत्र सोशल मीडिया पर राइफल के साथ फोटो खींच कर अपलोड करना युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। मामले में आलोक सिंह उर्फ आलू, कैंप 1 भिलाई का आदतन अपराधी है. जिसके ऊपर 7 से 8 मामले पहले से दर्ज हैं। अपनी लाइसेंसी बंदूक देने वाले पूर्व फौजी और सिक्योरिटी गार्ड को भी दुर्ग पुलिस ने जमकर फटकार लगाई है। सोशल मीडिया पर हथियार लेकर फोटो अपलोड करने की घटनाओं को गंभीरता से पुलिस ने लिया है। एसपी अभिषेक पल्लव ने सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर लगातार निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। इसके लिए एक टीम गठित कर कार्रवाई के लिए लगाई गई थी। टीम ने सायबर सेल के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर सतत निगाह रखना शुरू किया। जिसके बाद इस केस का खुलासा हुआ। इंस्टाग्राम पर राइफल लेकर फोटो खींचकर अपलोड करने वाले 2 व्यक्तियों की पहचान आलोक सिंह उर्फ आलू, राहुल सोनकर के तौर पर हुई है। पूछताछ करने पर राहुल ने बताया कि करीब 7-8 वर्ष पहले जन्मदिन पार्टी पर उसने हथियार के साथ फोटो खिंचवाया था। जिसे सोशल मीडिया पर उसने अपलोड किया। इसी मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। दूसरा आरोपी आलोक सिंह उर्फ आलू थाना वैशाली नगर क्षेत्र का आदतन बदमाश है। जिसके खिलाफ मारपीट और जुएबाजी के केस दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button