शौच के लिए निकली महिला को दतैल हाथी ने कुचलकर मारा
राजिम । फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम बोरिद में दतैल हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला है। महिला सुबह 5 बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। घटना की सूचना पाकर वनकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर के ग्राम बोरिद में आज तड़के सुबह 5 बजे दंतैल हाथी के हमले से शौच के लिए घर से बाहर निकली 50 वर्षीय महिला खोरबहारिन सोनकर की मौत हो गयी। आपको बता दे कि पैरी नदी क्रॉस कर बुधवार की सुबह से दंतैल हाथी धमतरी जिले से राजिम क्षेत्र पहुंचा हुवा है जो रिहायशी इलाकों में घूम रहा है।इस घटना से वन विभाग की लापरवाही सामने आयी है, हाथी के आने की सूचना व उसके गतिविधि की मुनादी वन विभाग को आसपास के ग्रामो में करानी होती है लेकिन वह विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार की सूचना नही दी गयी थी जिसके चलते यह पूरी घटना सामने आई है। यदि समय रहते विभाग द्वारा गांव में मुनादी करा दिया होता, तो महिला घर से बाहर ही नहीं निकली और उसकी जान बच जाती। पूरी घटना को लेकर ग्रामीणों व परिजनों में काफी आक्रोश है और वे इसके लिये वन विभाग को ही जिम्मेदार ठहरा रहे है।वही ग्राम के सरपंच ने लोगो से अपील की है कि उनका पंचायत ओडीएफ पंचायत है ऐसे में लोग शौच के लिये अपने शौचालय का ही उपयोग करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटना फिर घटित ना हो।