https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

हथियार थाने में जमा नहीं कराना पर होगी कार्रवाई

भिलाई । भिलाई जिनके पास देशी कट्टा, तलवार, प्रतिबंधित श्रेणी का चाकू और अन्य हथियार है उन्हें दुर्ग पुलिस ने समझाइश देने नई पहल की शुरुआत की है। ऐसे लोग स्वयं से अपने पास रखे प्रतिबंधित हथियारों को थाने में जमा कराएं। ऐसा नहीं किए जाने पर पुलिस अगर खुद हथियारों की बरामदगी करती है तो कार्रवाई होना तय है। इसके लिए जिले के सभी थानों में बास्केट रखा गया है। इस बास्केट में अवैध हथियार डालने की अपील एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने की है दुर्ग पुलिस इन दिनों अवैध रूप से हथियार रखने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस के पास लगातार हवाई फायरिंग, हथियार लहराने व चाकू लेकर लोगों को धमकाने की शिकायतें मिल रही हैं और इस पर कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तार भी हो रही है। अब दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने एक नई पहल की है। उन्होंने अवैध हथियार रखने वालों को थाने में जमा कराने कहा है, ताकि किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बच सके। इस समझाइश को गंभीरता से नहीं लेने वालों के पास अगर भविष्य में किसी भी तरह का अवैध हथियार बरामद होता है तो वे कार्रवाई से बच नहीं सकेंगे।दुर्ग एसपी डॉ पल्लव की पहल के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों के द्वारा अवैध हथियार रखने वालों से अपील की गई है कि वे अपने पास रखे किसी भी प्रकार का हथियार चाहे वह चाकू हो, तलवार हो, देशी कट्टा या अन्य कोई हथियार हो वे स्वयं थाने में जमा कराएं। इसके लिए सभी थानों के बाहर एक बास्केट रखा जा रहा है जिसमें लोग स्वयं आकर अपने पास रखा हथियार डाल कर जा सकते हैं। स्वयं थाने में जमा कराने पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी
वैशाली नगर थाने से हुई शुरुआत
वैशाली नगर थाना टीआई त्रिनाथ त्रिपाठी ने थाने के बाहर इसके लिए बास्केट भी रख दिया गया है थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है ऑनलाइन मंगाए गए चाकू व अन्य हथियार बॉक्स में डाल दें ताकि वे किसी भी तरह कीइकार्रवाई से बच सके। इसके अलावा हवाईइ फायरिंग व हथियार के साथ सोशल मीडिया में फोटो वायरल न करने की समझाइश दी जा रही है दुर्ग पुलिस की ऐसे मामलों में कार्रवाई जारी है और आगे भी जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button