https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विधायक निवास में ईडी की जांच जारी, बाहर समर्थकों का घेराव

भिलाई । कोयला लेवी घोटाला के आरोपों को लेकर ईडी की जांच का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज तड़के प्रवर्तन निदेशालय ईडी की विधायक देवेंद्र यादव के निवास पर छापेमार कार्यवाही के बाद चौतरफा हड़कंप की स्थिति है। श्वष्ठ के अधिकारी भोर सुबह से अपने तलाशी अभियान और जांच की कार्यवाही में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र पासिंग 2 इनोवा कार में ईडी के 4 अधिकारी सुबह जांच के पहुंचे और अपनी कार्यवाही शुरू की।
महापौर नीरज पाल विधायक निवास मिलने पहुंचे थे जहां से उन्हें लौटा दिया गया। छापे की खबर लगते ही विधायक निवास के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी और देखते ही देखते काफी लोग जुट गए। ईडी वापस जाओ के नारे के साथ धरना-प्रदर्शन होने लगा। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव अपने अधिकारियों सीएसपी निखिल रखेजा व अन्य के साथ सदल-बल पहुंचे और विधायक देवेंद्र से मुलाकात की। क्या बातचीत हुयी इसका ब्यौरा तो नहीं मिल पाया लेकिन बाहर यह समझाइस जरूर दी गयी कि कार्यकर्त्ता अपना विरोध प्रदर्शन को 5 फ़ीट की दूरी बनाकर करें।
ज्ञात हो कि ईडी की जांच एक कोयला लेवी से जुड़े बड़े घोटाले से संबंधित है जिसमें वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों से जुड़े कार्टेल द्वारा छत्तीसगढ़ में परिवहन किए गए प्रत्येक टन कोयले के लिए 25 रुपये की अवैध उगाही की जा रही थी एजेंसी ने आरोप लगाया है। इस मामले में अब तक राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी, छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई और एक अन्य कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button