https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्रामीणों ने ममता चंद्राकर का किया स्वागत

कवर्धा । पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया के द्वारा आयोजित ग्राम केशली गोड़ान में भेट मुलाकाल कार्यक्रम में शामिल हुई पंडरिया लोकप्रिय विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर जहाँ विधायक के पहुंचते ही ग्रामवासियों के द्वारा भव्य आतिशबाजी एवं नृत्य के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल कि सरकार के द्वारा नित नई नई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से यहां विकास की गंगा बह रही है जिससे समूचे भारत में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हुआ है गोधन न्याय योजना व सबसे अधिक मूल्य पर अभी सरकार के द्वारा धान खरीदी किया जा रहा है बिजली के बिल हाफ जैसी अनेकों योजनाएं हैं जिससे छत्तीसगढ़ का विकास हो रहा है। आगे *विधायक महोदया श्रीमती ममता चंद्राकर जी* ने कहा प्रमुख रूप सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है या नही इसे देखना हमारे लिए जरूरी है। गांव में क्या क्या समस्या है उसे जानना हम सबकी जिम्मेदारी है। अपनी समस्याओं तथा जो भी मांग है बताएं इसका निराकरण किया जायेगा। शासन की योजनाओं का लाभ मिले ग्रामीणों को मिले हमारी कोशिश होगी। सरकार की बेहतर योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं हमें देखना है। ग्रामीणों से काम के बारे में जानना तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना और विकास को लेकर ग्रामीणों से मिलकर चर्चा करना उद्देश्य था, जिसे लेकर ही पूरा जनप्रतिनिधि ग्रामीणों के बीच पहुंची है। ग्रामीणों की समस्याओं को जानकर समस्याओं को हल किया जा रहा है और यह प्रयास लगातार जारी रहेगा। ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने को कहा। गांव में भेट मुलाक़ात से बड़े बुजुर्ग महिलाएं तथा युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। इस अवसर पर ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष नवीन जयसवाल, गुरुदत्त शर्मा विधायक प्रतिनिधि, मनीष शर्मा, पालेश्वर चंद्राकर, रूपेंद्र वर्मा अध्यक्ष सरपंच संघ, चेतन वर्मा, रज्जु चंद्राकर, सीताराम पटेल, वैभव ठाकुर सहित सौकड़ो कि संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button