जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
गरियाबंद । जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 65 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु आवेदन सौंपे। साथ ही आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। जनचौपाल में ग्राम कोचवाय के पुरान कश्यप ने मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान करने, ग्राम हाथबाय के कृष्णा पात्रे, ग्राम सिंधौरी के बिसहत राम देवांगन, ग्राम फुलझर के डोमन कुमार आदि ने प्रधामंत्री आवास प्रदाय करने, ग्राम मुड़ागांव के ग्रामीणों ने पेयजल व्यवस्था, ग्राम मुडग़ेलमाल के ग्रामीणों ने देवस्थान के चारो ओर आहता निर्माण व विद्युत व्यवस्था, ग्राम भैरा के कुमारी यादव, लक्ष्मी पटेल व हेमलाल पटेल ने वन अधिकार पट्टा, ग्राम खोखमा के बलदेव नागेश, संतोराम, सुनादी बाई, तिलचंद सोरी ने काबिज भूमि का पट्टा दिलाने, ग्राम सहसपुर के छबीलाल देवांगन ने जमीन विवाद का निराकरण, श्रीमती सिलोचनी ने अनुकम्पा नियुक्ति, ग्राम दर्रीपारा के ग्रामीणों ने डाकघर के खाताधारकों के जमा राशि दिलाने व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोसमी के लिए डॉक्टर की मांग, ग्राम पसौद के मकुन्दराम ने अपने गाड़ी के दस्तावेज दिलाने आदि जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किये। जनचौपाल में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर, सुश्री अंजली खल्को सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।