https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सड़कों पर सुरक्षा नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी:कांबले

गरियाबन्द । पुलिस विभाग यातायात द्वारा चलाए जा रहे सबख सुरक्षा सप्ताह का समापन वरिष्ट पुलिस अधीक्षक नगर के व्यवसाई गणमान्य नागरिक और स्कूली बच्चो की उपस्थिति में किया गया।एक सप्ताह तक चले सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल के हेडलाइट में काली पट्टी लगाना स्कूली कालेज के बच्चों को यातायात सम्बन्धित जानकारी देना,हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चालको को फूल भेंट करना विभिन्न वाहन चालकों का टेस्ट कराना हेल्थ चेकअप कराना जैसे कई कार्यक्रम कर लोगो को यातायात के प्रति जागरूक किया गया साथ ही पुलिस विभाग द्वारा अतिथियों का बेच लगा फूलों क़ भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में गरियाबंद पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा का मुख्य उद्देश्य लोगो को अपनी जान का महत्व समझाना और यातायात के नियमो का पालन कर अपनी वह दूसरों के जान की सुरक्षा करना है।लोग जितना यातायात के नियमो का पालन करेंगे उतना ही दुर्घटना कम घटेगी। हर व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए जो समय निर्धारित करते हैं समय से पहले ही उसके लिए रवाना हो ताकि वह आराम के साथ गंतव्य तक पहुंच जाएं दरअसल जब हम जल्दबाजी करते हैं तब हमारा दिमाग कहीं और रहता है और हम सड़कों पर वाहन में सवार रहते हैं ऐसी स्थिति में निश्चित रूप से बड़ी घटना घटने की संभावना बनी रहती है विशेषकर अंधे मोड़ होते हैं उसे उस समय हमें अधिक सतर्कता से चलना चाहिए क्योंकि वाहनों का आगमन दोनों ओर से होता है इससे बचकर रहना चाहिए ।सड़क सुरक्षा के लिए गरियाबंद पुलिस का प्रयास की तारीफ के काबिल है और ऐसी कोशिश जारी रखे और दुर्घटना को रोकने का प्रयास करे।इस प्रयास से एक भी जान बच जाए तो हमारी कोशिश सफल मानेंगे,ये कोशिश को और अधिक बढ़ाने पुलिस अधीक्षक ने अपील किये। विशिष्ट अतिथि के रूप में आए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर ने कहा आज के समय मे अनेक प्रकार की वाहने आ गई है जिसकी गति भी काफी तेज होती है जिसके चलते सड़क दुर्घटना में मौत के आकडे बढ रहेहै ये हमारी गलती है।हम वाहन धीरे चलाए और यातायात नियमों का पालन करे।ऐसा करने से हम जान सुरक्षित रखेंगे और परिवार भी परेशान नही होंगें। विशेषकर बच्चे जब स्कूल से निकले तो कतार में निकले भीड़ के रूप में ना निकले यह हमें देखना चाहिए वही नाबालिक बच्चे जो वाहन चलाते हैं उस पर उनके परिवार के लोगों को सख्ती बरतना चाहिए जिससे दुर्घटनाएं ना हो कई बार देखा गया है कि वाहन चलाते समय बच्चे का पैर जमीन तक नहीं पहुंचता और ऐसे बच्चे दुर्घटना कर बैठते हैं तो परिवार की मुखिया की जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों की जिंदगी के साथ ही अन्य लोगों के भी होने वाले नुकसान से बचाने के लिए बच्चों को गाड़ी बिल्कुल नाते।नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में कहा मैं उन सभी माता पिता से कहना चाहूँगा जब तक आपका बच्चा बालिग़ ना हो जाये उन्हें किसी भी प्रकार का मोटर वाहन उपलब्ध ना कराये इस उम्र के बच्चे काफ़ी स्पीड से सड़को पर मोटरसायकल दौड़ाते है और एक गलती हमे पूरे उम्र भर तकलीफ़ देती है। मुख्य अतिथि हरीश ठक्कर ने कहा कि यातायात सुरक्षा सप्ताह हमे जागरूक करने के लिए चलाया जाता है ,ताकि हम नियमो का पालन करे और दुर्घटना की आशंका को खत्म करे।इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न कालेज और स्कूलों में निबन्ध पेंटिंग और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे शासकीय महाविद्यालय गरियाबन्द निबन्ध में प्रथम सोनम ठाकुर,पोस्टर में प्रथम योगमाया सिन्हा,गुरुकल कालेज से निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम नेहा श्रीवास,द्वितीय रश्मि साहू ,पोस्टर के विजेता गन हिमांशु,पुरुषोत्तम एवं ताम्रध्वज के साथ दुर्घटना में घायल ब्यक्ति का सहयोग और पुलिस को सूचना देने के लिए गुड सेमेरिटन के रूप में पत्रकार ज्ञानेश तिवारी सामाजिक कार्य के लिए ब्यापारी विनय दासवानी,हासम भाई,भीम निषाद, अब्दुल रहीम एवं अजय बंजारे को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गिरीश शर्मा ने किया ।वही कार्यक्रम में पुलिस विभाग के आर आई उमेष राय कोतवाली प्रभारी राकेश मिश्रा,यातायात प्रभारी अजय सिंग,सहायक उप निरीक्षक श्याम नारायण रात्रे प्रहलाद थानापती प्रदीप सिन्हा,योगेश सिंग,धर्मेंद्र ठाकुर,नीरज सोनी,वीरेंद्र पटेल,कोमल साहू,अनिल पांडे,विकास कश्यप के साथ पुलिस स्टाफ़ मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button