https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

रेलव लाइन दोहरीकरण में लगीे पोकलेन मशीन को नक्सलियों ने जला दिया

बचेली । लौहनगरी में नक्सलियों ने फिर एक बार अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाते हुए किरंदुल के ग्राम कोड़ेनार में पोकलेन मशीन तो बचेली में दस चक्का वाहन में की आगजनी साथ ही घटना स्थल पर नक्सलियों ने पर्चे फेक कर अमीत साह के बस्तर दौरे का नक्सलियों ने किया विरोध नक्सलियों ने पर्चें में सहीद भगत सिंह, राजगुरू,सुखदेव से प्रेणा लेने सहित कार्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने बस्तर संभाग में हवाई हमले बंद करने और देश की संपदा को बचाने की अपील करते हुए अमित शाह के बस्तर दौरे का विरोध करने की बातें लिखी हैं। नक्सलियों ने भूपेश सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया है। पर्चा नक्सलियों के बस्तर सब जोनल ब्यूरो के द्वारा जारी किया गया है।नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। तो वहीं नारायणपुर में सड़क निर्माण ने लगी वाहनों में भी आगजनी के बाद दंतेवाड़ा के किरंदुल थाना क्षेत्र के कोड़ेनार ग्राम में बुधवार रात तकरीबन 12 बजे नक्सलियों ने रेलवे दोहरीकरण कार्य में लगी एक पोकलेन मशीन में आग लगा दी। साथ ही यहां खड़ी दो अन्य मशीनों में भी नक्सलियों ने आगजनी का प्रयास किया परंतु सफल नहीं हुई

Related Articles

Back to top button