https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शीतला माता मंदिर में भी भक्तों ने जलाए मनोकामना ज्योत

दंतेवाड़ा । नगर में दंतेश्वरी सरोवर तालाब के किनारे स्थित मां शीतला माता मंदिर में हमेशा की तरह इस बार भी नवरात्र पर्व पर भक्तों ने आस्था के ज्योत प्रज्जवलित किए हैं। हर साल शारदीय नवरात्र के दौरान दंतेश्वरी टेंपल कमेटी द्वारा नवरात्र शुरू होने से पूर्व शीतला मंदिर की साफ सफाई, पुताई, लाईटिंग सजावट आदि कार्य करवाता रहा है क्योंकि शीतला मंदिर भी टेंपल कमेटी के अधीन ही है। शीतला मंदिर बेहद ही प्राचीन है स्थानिय लोगों की आस्था एवं श्रद्धा शीतला माता देवी पर होती है। भक्त बड़ी तादात में मंगलवार को माता मंदिर में पहुंचकर देवी से सुख समृद्धि एवं निरोग रहने का आर्शीवाद लेते हैं। इस बार शारदीय नवरात्र के दौरान टेंपल कमेटी ने शीतला मंदिर में आधी अधूरी सफाई की है जिसकी चहुंओर निन्दा हो रही है। चित्र में स्पष्ट देखा जा सकता है कि मंदिर के दीवारों पर तो चुना पुताई किया गया है लेकिन मंदिर के गुम्बद में किसी प्रकार की सफाई पुताई नहीं की गई है। गुम्बद पूरी तरह से काला एवं दागदार दिखाई पड़ रहा है। ये केवल और केवल टेंपल कमेटी की लापरवाही का ही नतीजा है कि मंदिर की आधी अधूरी पुताई की गई है। जब इस विषय पर टेंपल कमेटी के जिम्मेदारों से बात की गई तो उन्होंने माना कि लापरवाही हुई है उपर चढ़कर पुताई करने से काम में लगे मजदूर मना कर दिए थे इसलिए उपर पुताई नहीं हो पाया है। जल्द ही उपर की पुताई भी की जाएगी यह आश्वासन टेंपल कमेटी के लोग अब दे रहे हैं। बहरहाल जो भी हो जब हर साल मंदिर की संपूर्ण पुताई होती थी तो इस बार भी होनी चाहिए थी थोड़ी सी चूक से मंदिर की सुंदरता में कमी देख हर कोई के मन में यह सवाल उठ रहा है कि इतना किए तो इसे क्यों छोड़ दिए। एक प्रकार से भक्तों की आस्था पर भी कुठाराघात जैसा है। अब भी समय है टेंपल कमेटी तत्काल मजदूर लगाकर शीतला मंदिर की गुम्बद की पुताई करवा दे और चारों ओर लाईटिंग से मंदिर को सजा दे ।इससे मंदिर दूर से भी देखने में अच्छा एवं भव्य लगेगा।

Related Articles

Back to top button