https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 7 गिरफ्तार

सिमगा । टीआई अमित तिवारी ने बताया है कि रॉयल ढाबा में हुए विवाद में एक युवक को सर्जरी ब्लेड में गले मे वार कर जान लेवा हमला कर घायल कर दिया। मामले में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले की संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सत्यप्रकाश साहू पिता शिवनाथ साहू उम्र 27 साल साकिन कर्मचारी कालोनी सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग. रिपोर्ट दर्ज कराया की 7 जनवरी को रात्रि 11:45 रॉयल ढाबा सिमगा में खाना खा रहे थे कि 7 लोग मामूली बात नाम की गलतफहमी पर विवाद हो कर प्रार्थी के ऊपर प्राणघातक हमला कर सर्जिकल ब्लेड से गले में वार कर दिया जिससे प्रार्थी का गला कट गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध 16/2023 धारा 294 323 506 भारतीय दंड विधान के तहत पंजीबद्ध किया गया प्रकरण में आरोपी हर्षराज साहू उर्फ छोटू पिता परमानद साहू उम्र 23 साल साकिन संतोषी नगर चौक दुर्गा पास वार्ड 59 रायपुर थाना टिकरापारा रायपुर जिला रायपुर छ.ग. राहुल राज बंजारे पिता के आर बजारे उम्र 26 साल साकिन सतोषी नगर रायपुर रिंग रोड चौक नमन बाई निशी कोचिंग के पीछे रायपुर थाना टिकरापारा रायपुर छ.ग. गितेश सोनवानी पिता व्यास नारायण सोनवानी उम्र 30 साल साकिन हरिनमट्टा थाना सिमगा। जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग, रविराज बंजारे पिता के आर बंजारे उम्र 29 साल साकिन संतापी नगर रायपुर रिंग रोड चौक नयन बाई निशी कोचिंग के पीछे रायपुर थाना टिकरापारा रायपुर छ.ग., हेमराज बंजारे मिता के आर बजारे उम्र 23 साल साकिन संतोष नगर रायपुर रिंग रोड चौक नयन बाई निशी कोचिंग के पीछे रायपुर थाना टिकरापारा रायपुर छ.ग., सोन लाल भारती उर्फ सोनू पिता स्वर्गीय मनोहर लाल भारती उम्र 35 साल साकिन नया रायपुर ग्राम तेंदुआ थाना राखी जिला रायपुर साकिन संतोषी नगर ग्रामीण बैंक के पास रायपुर थाना टिकरापारा रायपुर जिला रायपुर, अभिषेक घृतलहरे पिता स्वर्गीय डाकेश्वर घृतलहरे उम्र 23 साल साकिन ग्राम फुसरा थाना बिरेझर जिला धमतरी छ.ग. हाल पता कृष्णा नगर रायपुर ग्लोरियश स्कूल के सामने रायपुर थाना टिकरापारा जिला रायपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया आरोपी हर्ष राज साहू के पास से एक सर्जिकल ब्लेड बरामद किया गया है। प्रकरण में धारा 147 307 भारतीय दंड विधान जोड़ी गई है। उक्त आरोपियों को दिनांक 10.01.2023 विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कारवाही में मनोहर सिंह राजपूत आरक्षक धर्मेंद्र यादव अरविंद कौशिक हेमंत राजपूत का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button