https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

चिटफंड कंपनी के संचालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई । भिलाई चिटफंड कंपनी विराट क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी मर्यादित कंपनी के संचालकों को दुर्ग कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने निवेशकों को ज्यादा ब्याज देने का झांसा देकर उनसे रुपये निवेश करवाकर ठगी की थी। ठगी का शिकार हुए निवेशकों ने इसकी शिकायत की थी। जिसके आधार पर, पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी कर उनकी तलाश शुरू की थी। पुलिस ने कंपनी के प्रबंधक और संचालकों को गिरफ्तार किया है दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि विराट क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी मर्यादित कंपनी के निवेशक सूरजभान देवांगन, सुनीता बाई साहू, तुलाराम पटेल, राजेंद्र कुमार सोनी, बालकृष्ण देवांगन, राजेश देवांगन और संतोष देवांगन सहित अन्य ने कलेक्टर कार्यालय में इसकी शिकायत की थी। जिसके आधार पर कंपनी के संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी की गई थी। रजिस्ट्रार आफिस से कंपनी के संचालकों की जानकारी निकाली गई। इसके बाद पुलिस ने कंपनी के अध्यक्ष शैलेंद्र पंसारी (47) निवासी लुचकी पारा दुर्ग और कार्यकारिणी सदस्य काजल पंसारी (45) निवासी आदर्श नगर दुर्ग व अमृतराज आनंद (38) ननिवासी शीतला नगर दुर्ग कोगिरफ्तार किया आरोपितों ने निवेशकों को ज्यादा ब्याज देने का झांसा देकर उनसे रुपये निवेश करवाकर उनसे लाखों रुपये की ठगी की थी। आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी और छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धाराओं के ज्यादा ब्याज देने का झांसा देकर उनसे रुपये निवेश करवाकर उनसे लाखों रुपये की ठगी की थी। आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी और छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धाराओं की जेल भेज दिया गया है जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button