जेपीएल जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
नारायणपुर । नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के जैन समाज द्वारा सामाजिक एकता और सद्भावना की भावना युवाओं में जागृत करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय रात्रि कालीन जेपीएल (जैन प्रीमियर लीग) क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन क्रीड़ा परिसर मैदान में किया गया जिसमे समाज के युवा और बड़े बुजुर्गो के साथ मिलाकर टीम बनाई गई । जिसमे टीम का नाम जैन समाज द्वारा सिखाए जाने वाले संयम , धैर्य , मोक्ष , सेवा , वीर और शुभ नामे दी गई । गुरुवार की रात को तीन मैच खेले गए जिसमे पहला मुकाबला धैर्य इलेवन के विरुद्ध वीर इलेवन के बीच खेला गया जिसमें धैर्य इलेवन 17 रनो से विजय हुआ और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले तनय देशलहरा मैन ऑफ दी मैच बने । दूसरा मुकाबला मोक्ष इलेवन विरुद्ध शुभ इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें मोक्ष इलेवन 7 विकेट से विजय हुआ और राहुल श्री श्री माल को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन आफ दी मैच बने । तीसरा मैच सेवा इलेवन विरुद्ध संयम इलेवन के बीच खेला गया जिसमें संयम इलेवन ने वासु श्री श्री माल की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 8 ओवर में 106 रन बनाए जिसके बाद शुरुवाती झटको के बावजूद सेवा इलेवन ने राहुल अग्रवाल की तूफानी पारी की बदौलत 6 विकेट से जीत हासिल किया राहुल अग्रवाल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन आफ दी मैच चुना गया । घर के बच्चो और बड़ो का उत्साह वर्धन करने के लिए समाज की महिलाए भी मैदान पहुंची और इस आयोजन को एक अच्छा आयोजन बताया साथ ही महिलाओं के लिए भी ऐसे आयोजन कराने की बता कही । वही समाज के पवन श्री श्री माल और बंटी जैन ने बताया कि समाज के युवाओं को बड़ो के द्वारा खेल खेल में सामाजिक एकता और सद्भावना की भावना के लिए आईपीएल की तर्ज पर जेपीएल का आयोजन किया गया है पहले दिन युवाओं में खेल को लेकर काफी उत्साह देखा गया है आने वाले समय पर इसे संभागीय स्तर कराया जाने की योजना बनाई जा रही है जिससे संभाग के जैन समाज के सभी से मेल मिलाप का माध्यम खेल से बनेगा ।