छात्राध्यापकों की उन्नति में प्रधानपाठकों का विशेष योगदान
महासमुंद । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) महासमुंद में द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापकों के लिये आयोजित 40 दिवसीय शाला अवलोकन एवं अध्यापन अभ्यास कार्यक्रम के लिये एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर चिन्हांकित 16 पूर्व माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठक गण उपस्थित थे । उन्मुखीकरण कार्यक्रम में प्रधानपाठकों एवं छात्राध्यापकों को संबोधित करते हुये संस्थान के प्राचार्य श्रीमती मीना पाणिग्राही ने कहा कि छात्राध्यापकों को बेहतर शिक्षक बनाने में हमारे प्रधान पाठकों का विशेष योगदान रहा है । छात्राध्यापकों को शालेय गतिविधि से परिचित कराते हुये बेहतर अध्यापन हेतु दक्ष बनाये ।कार्यक्रम के प्रभारी राजेश चंद्राकर व्याख्याता द्वारा पाठ योजना निर्माण, पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप, लघुशोध, पाठ्य पुस्तक समीक्षा पर विस्त-त चर्चा की गई । सेवा पूर्व प्रकोष्ठ प्रभारी व्याख्याता संतोष साहू द्वारा प्रधान पाठकों एवं छात्राध्यापकों को कार्यक्रम की सार्थकता पर प्रकाश डाला गया ।इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक अरुण प्रधान, के.सिंग, ए.डी. कुर्रे, प्रकाश प्रधान, टेकराम सेन, कमलेश पाण्डेय, सुमन दीवान, किरण कन्नौजे, ईश्वर चंद्राकर ने कहा कि प्रशिक्षण संस्थान एवं छात्राध्यापकों की उन्नति में विद्यालय एवं विद्यालय के प्रधान पाठकों का अहम योगदान है । हम सब मिलकर शिक्षा को बेहतर से बेहतर बना सकते हैं । र्काक्रम के दौरान प्रधान पाठक अशोक गिरि गोस्वामी, तिलक चंद्राकर, राजेन्द्र इंगोले, नरेन्द्र नायक, राजेश शर्मा, निरंजन साहू, मो. युसूफ कुरैशी, डोमार साहू, चेतन दीवान, डोमेश्वर तारक, शिवकुमारी जायसवाल, अशोक कुमार, बागेश्वर साहू, रोशन लकरा उपस्थित थे । उक्त जानकारी व्याख्याता टेकराम सेन ने दी है ।