https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नाले में पड़ा मिला राजमिस्त्री का शव, हत्या की आशंका

दंतेवाड़ा । सोमवार की सुबह बालपेट व बालुद पंचायत के सरहद में एक खेत से होकर बहने वाले नाले में एक युवक का शव पड़े होने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की नजर पडऩे के बाद सूचना दंतेवाड़ा कोतवाली को दी गई । पुलिस मौकाए स्थल पर पहुंच शव को नाले से निकालकर जांच पड़ताल में जूट गई है। जिला मुख्यालय से महज 7 किमी की दूरी पर ग्राम पंचायत बालुद है। छंदपारा बालुद निवासी विक्रम ठाकुर पिता हरि ठाकुर उम्र 48 वर्ष का शव आज सुबह बालुद-बालपेट के सरहद पर नाला में पड़ा मिला। मृतक राजमिस्त्री का काम करता था। मृतक शादी शुदा तथा दो बच्चों का पिता भी है। नाले में शव की सूचना मिलने के बाद दंतेवाड़ा कोतवाली प्रभारी विजय पटेल दल बल के साथ सुबह घटना स्थल पर पहुंचे। शव का परीक्षण करने उपरांत टीआई श्री पटेल ने कहा कि शरीर पर चोट के निशान देख प्रथम दृष्टया हत्या का का मामला लग रहा है। लेकिन वास्तविक यह मर्डर है या आत्महत्या पीएम रिपोर्ट और जांच से ही खुलासा हो पाएगा। ईधर मृतक के परिजनों ने भी हत्या की आशंका व्यक्त की है। बहरहाल पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच विवचेना में लिया है। जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझा लेने की बात फिलहाल पुलिस कह रही है।

Related Articles

Back to top button