छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में संचालित विकास कार्यों का किया निरीक्षण

बीजापुर। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने नियद नेल्लानार योजना के तहत उसूर ब्लॉक के अंदरूनी क्षेत्रों में विकास कार्यो एवं बुनियादि सुविधाओं की जानकारी लेने गुरूवार को नवीन स्थापित सुरक्षा कैम्प गुंजेपरती, पुजारी कांकेर एवं भीमाराम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गुंजेपरती आंगनबाड़ी तथा कस्तूरपाड़ का निरीक्षण करते हुए पुसगुफा होते हुए चेरला, पामेड़, धर्मारम, जीड़पल्ली, काऊरगट्टा, कोण्डापल्ली, चुटवाही एवं गुण्डम पहुंचकर संचालित विकास कार्यो का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम उसूर श्री भूपेद्र गावरे, सीईओ जनपद पंचायत श्री प्रभाकर चन्द्राकर भी मौजूद थे।