अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 आयोजित

बीजापुर । जिले के 23 आदिम जाति सेवा सहकारी संस्थाओं में किसानों के लिये विभिन्न कार्यक्रम हुये आयोजित किसानो को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के लिये जारी कैलेंडर अनुसार फरवरी 2025 में सहकारी समितियों में कार्यक्रम हुआ तथा वर्ष भर समितियों एवं पंचायतों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा द्वारा जिला विकास सहकारी समिति की बैठक में वार्षिक कैलेंडर अनुमोदन पश्चात् जारी कर विभिन्न गतिविधियों को प्रतिमाह समितियों तथा ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम सम्पादित हेतु निर्देश दिया गया जिसके तहत 27 एवं 28 फरवरी 2025 के जिले में सभी 23 लैम्पस में लैम्पस के मॉडल बायलाज का वाचन एवं पुनर्गठन के संबंध में चर्चा की गयी।
जिले में 01 संस्था का पुनर्गठन की जानकारी दी गयी।कार्यक्रम में किसानों को प्राप्त होने वाली सुविधाओं एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी शून्य प्रतिशत पर ऋण प्रदाय, पशुपालन, समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कॉमन सुविधाओं के माध्यम से प्रदाय सुविधा वी खसरा निकालने माइक्रो एटीएम से 10 हजार तक नगद राशि आहरण की सुविधा, समितियों के कम्प्यूटीकरण की जानकारी के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी।