https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण

सुकमा । सुकमा विकासखंडों में सोमवार को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत प्रथम चरण का चुनाव प्रक्रिया संपन्न गई है। इस दौरान, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव और एसपी श्री किरण चव्हाण ने जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और चुनाव व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने दूरस्थ मतदान केन्द्र बड़े शेट्टी में स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा, स्वच्छता, मतदान की प्रक्रिया और अन्य व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया।
कलेक्टर ध्रुव ने अपने दौरे के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों पर मौजूद मतदान अधिकारियों से मतदान प्रक्रिया की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही, उन्होंने मतदाताओं से भी संवाद किया और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने मतदान अभिकर्ताओं से भी बातचीत की और उन्हें शांति से चुनाव कराने का संदेश दिया। कलेक्टर ने यह भी सुनिश्चित किया कि मतदाता कतार में खड़े होकर शांतिपूर्वक मतदान करें और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने चुनाव कर्मचारियों से कहा कि वे मतदान प्रक्रिया के दौरान पूरी सतर्कता और ईमानदारी से काम करें ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न हो। इसी दौरान एसपी ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। एसपी श्री चव्हाण ने कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं, ताकि मतदाता बिना किसी भय के मतदान कर सकें और चुनाव प्रक्रिया में कोई अव्यवस्था न हो।
कलेक्टर ध्रुव ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है और हमें इसे पूरी ईमानदारी से संपन्न करना है। हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि इस चुनाव में हर मतदाता बिना किसी परेशानी के अपना मतदान कर सके और चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और शांति से संपन्न हो। इस दौरान एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button