https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

झूठ की राजनीति करना बंद करें भूपेश बघेल:अशोक

कवर्धा । जिले के ग्राम लोहारिडीह की घटना पर कांग्रेस पार्टी व उनके नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनैतिक बयान और प्रदर्शन के संदर्भ में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू ने कहा झूठ की बुनियाद पर खड़ा होकर राजनीती करना बंद करें भूपेश बघेल. झूठी बात कहना और उसे सच बताना भूपेश बघेल की पुरानी आदत है . अपराधियों को सरक्षण देने वाली कांग्रेस पार्टी के नेताओं के मूह से न्याय जैसे शब्द भी अशोभनीय लगने लगते है . कवर्धा में अपराधियों को सरक्षण देकर मो अकबर ने कवर्धा को अशांत करने की कोशिश की जिसका जवाब जनता ने मो अकबर व उनके आका भूपेश बघेल को विधानसभा व लोकसभा में दे दिया है . लोहारिडीह की दुर्भाग्य पूर्ण घटना पर फिर एकबार भूपेश बघेल कवर्धा का माहौल ख़राब कराना चाह रहे है यह स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है .। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार है जिसमे विजय शर्मा जी जैसे संवेदनशील गृहमंत्री है जो बहुत ही संवेदनशीलता से ग्राम वासियों के बीच वार्तास्थापित कर गाँव में जनजीवन सामान्य हो सके .पीड़ित पक्षों को कानूनन न्याय मिल सके इस दिशा में प्रयत्नशील है वही दूसरी ओर मुद्दाविहीन कांग्रेस पार्टी व भूपेश बघेल झूठ बोलकर ,नाबालिग बच्चो के कंधे पर चढ़कर राजनीती करने की असफल कोशिश कर रहें है जिसकी जितनी निंदा की जाये कम है। उन्होंने कहा प्रेस वार्ता के माध्यम से मै बताना चाहता हूँ भूपेश बघेल झूठे बोल नहीं बोलते झूठे सीडी भी बनवाने में माहिर है जनता इन्हें अच्छे से जानती है 15 साल बाद जनता ने इनके उपर भरोसा किया लेकिन इनकी फितर में है झूठ ,भ्रस्टाचार आराजकता और अपराधियों का को सरक्षण देना है . लोहारीडीह के ग्रामीणों के स्पस्ट कह देने के बाद की हमे राजनीती नही शांति और सुकून चाहिए इनका इस तरह का प्रदर्शन बेमानी है जनता कांग्रेस को जान गई तभी तो 5 साल में ही बाहर का रास्ता दिखा दी . अपनी हरकतों से बाज नहीं आयेंगे तो जनता अगले 15 साल और इन्हें सरकार से दूर रखेगी . झूठी राजनीती के दम पर कवर्धा के शांत माहौल में जहर घोलने का प्रयाश न करें भूपेश बघेल . विष्णुदेव सरकार में गृह मंत्री विजय शर्मा है के राज में कानून का राज चलेगा अपराधियों को छोड़ा नहीं जायेगा निरपराध लोगो पर किसी भी प्रकार से अन्याय नहीं होगा 7 प्रेस वार्ता में प्रदेश कार्य समिति सदस्य गोपाल साहू महामंत्री संतोष पटेल,क्रान्ति गुप्ता,नितेश अग्रवाल, श्रीकान्त उपाध्याय उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button