https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शिवधाम में महाशिवरात्रि उत्सव 26 को

रायपुर, 14 फरवरी। ग्राम तुलसी स्थित शिवधाम अघोरेश्वरी महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि उत्सव 26 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। 26 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से पूजन व रुद्राभिषेक का कार्यक्रम होगा। दोपहर 2.30 बजे से प्रसादी वितरण किया जाएगा। शिवधाम में शिव भक्तों को भारतीय परिधान में आना होगा। विशेष पूजा-अभिषेक के लिए भक्तगण 24 फरवरी तक शिवधाम शोध एवं सेवा संस्थान से संपर्क कर सकते हैं। सम्पर्क मोबाइल नंबर 98261-74789 तथा 88893-34400 है। शिवधाम अम्लेश्वर से झीट होते हुए पाटन मार्ग पर ग्राम तुलसी में खारुन नदी के तट पर स्थित है। यहां पारद निर्मित शिवलिंग स्थापित है।

Related Articles

Back to top button