https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल के छात्र सीख रहे घुड़सवारी व तैराकी

महासमुंद। नगर के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा की छात्र-छात्राएं स्वीमिंग और हार्स राइडिंग सीख रहे हैं। 12 जून 2023 से 45 दिवसीय प्रशिक्षण रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल पिटियाझर में संचालित किया जा रहा है, स्वीमिंग प्रशिक्षण में 20 छात्र एवं 20 छात्राएं कुल 40 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसी प्रकार हार्स राइडिंग में 10 छात्र एवं 10 छात्राएं कुल 20 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण का समय प्रात: 5.30 बजे से 7.30 तक निर्धारित है। निर्धारित समय पर छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। नोडल अधिकारी जिला खनिज संस्थान न्यास महासमुन्द को बनाया गया है। जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से प्रशिक्षण के लिए इस संस्था को चयनित करने पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा प्रबंधन एवं संचालन समिति को मीता मुखर्जी जिला शिक्षा अधिकारी, हिमांशु भारतीय सहायक संचालक एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूलों के जिला नोडल अधिकारी, संस्था के प्राचार्य अमी रूफस, सहायक संचालक एमजीएस सतीश नायर, सहायक संचालक नंद किशोर सिन्हा, जिला मिशन समन्वयक कमल नारायण चन्द्राकर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिन्हा, बीआरसी जागेश्वर सिन्हा, संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता प्रमोद कुमार कन्नौजे, जीआर टांडेकर, पीटीआई तृषा शर्मा सहित स्वामी आत्मानंद स्कूल के समस्त स्टाफ एवं पालकों ने हर्ष जताया है।

Related Articles

Back to top button