https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मोतीपुर क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं मलमा मडप के तहत हुई कार्रवाई

राजनांदगांव । मलमा मडप के तहत एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाये जाने नगर निगम सख्ती बरत रही है, अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिदिन कार्यवाही कर रही है। साथ ही सडक पर मलमा रखने पर संबंधित के विरूद्ध अर्थदण्ड वसूलने की कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में आज मोतीपुर क्षेत्र में मलमा मडप के तहत कार्यवाही करते हुये 4 दुकानदारों से 1 हजार 6 सौ रूपये जुर्माना किये, इसी ्रप्रकार प्रतिबंधित प्लास्टिक के तहत 5 किरना दुकानों से 1 हजार 3 सौ रूपये जुर्माना किया गया। उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण एवं प्रत्येक व्यक्ति व पशु-पक्षियों को प्लास्टिक के नुकसान से बचाने शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध करने कडे कदम उठा रही है। शासन के मंशानुरूप नगर निगम द्वारा भी अभियान चलाकर प्रतिदिन प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है। इसी प्रकार शहर को स्वच्छ एवं साफ रखने मलमा मडप के तहत भी कार्यवाही की जा रही है।
निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान पर कहा कि आज प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान पहुॅचाने के साथ साथ मानव जीवन सहित जीव जन्तु के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डाल रहा है, नुकसान से बचाने शासन द्वारा इसके विक्रय एवं उपयोग पर रोक लगाया जा रहा है। शासन मंशानुरूप नगर निगम का स्वास्थ्य अमला भी शहर में प्रतिदिन सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय नहीं करने समझाईस दे रहे है, समझाईस उपरांत विक्रय व उपयोग करते पाये जाने कार्यवाही कर रहे हैै। कार्यवाही की कडी में आज मोतीपुर क्षेत्र के किराना दुकानों में प्रतिबंधित पालीथीन रखने पर पवन किराना स्टोर्स, गोपाल किराना स्टोर्स, व कन्हैया डेली निड्स से 3-3 सौ रूपये तथा सौरभ किराना स्टोर्स व देवांगन किरान स्टोर्स से 2-2 सौ रूपये इस प्रकार कुल 1 हजार 3 सौ रूपये अर्थदण्ड वसूला गया। इसी प्रकार मलमा मडप के तहत मोतीपुर के ही 4 लोगों द्वारा सडक पर बिल्डिंग मटेरियल रखने पर एवन देवंागन व भरत वर्मा से 5-5 सौ रूपये एवं बी.टी. वाल्दे व अरूण कुमार से 3-3 सौ रूपये कुल 1 हजार 6 सौ रूपये अर्थदण्ड वसूला गया। उक्त अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील करते हुये कहा कि अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई रखे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय व उपयोग न करे तथा सडक पर मलमा या बिल्डिंग मटेरियल न रखे। साथ ही उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते हुये कहा है कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करते हुये जब भी घर से निकले कपडे के थैला लेकर निकले तथा लोगो को भी इसके लिये प्रेरित करे, ताकि प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button