बैठक में स्काउट-गाइड के प्रचार-प्रसार पर दिया गया जोर
फिंगेश्वर । भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला गरियाबंद की समीक्षा बैठक राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद ए. के. सारस्वत की विशेष उपस्थिति एवं संयुक्त राज्य सचिव शिवांगी गणवीर,जिला आयुक्त गाइड रेखा शुक्ला,जिला सांख्यकीय अधिकारी श्याम चंद्राकर, प्राचार्य महेन्द्र राम, युवराज साहू, जिला सचिव रोमन लाल साहू,डी ओ सी स्काउट आशीष साहू, डी ओ सी गाइड सीमा साहू की उपस्थिति में जवाहर नवोदय विद्यालय पाण्डुका में आयोजित किया गया।बैठक की शुभारंभ माता सरस्वती पूजा अर्चना एवं स्काउटिंग परंपरा के अनुसार स्काउट प्रार्थना किया गया, जिसके उपरांत जिला सचिव द्वारा जिला गरियाबंद गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ए. के. सारस्वत द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया जिसमें उन्होंने जिला के विशेष गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने प्रत्येक विद्यालयों में 10 स्काउट एवं 10 गाइड के यूनिफॉर्म होने पर जोर दिया गया.तत्पश्चात राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव द्वारा अपने उद्बोधन में इस सत्र में जिला गरियाबंद में कुल 77 स्काउट गाइड रोवर रेंजर राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर जिला को बधाई ज्ञापित किया गया. स्काउटिंग गाइडिंग को अपने जीवन में उतारने हेतु गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करने पर जोर दिया गया। उक्त बैठक के माध्यम से गरियाबंद जिला में स्काउटिंग एवं गाइडिंग गतिविधियों के प्रचार प्रसार एवं गतिविधियों को प्रत्येक हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में विद्यालय स्तर पर संचालन, अंशदान पंजीय एवं दल गठन, जिला एवं राज्य स्तर के गतिविधियों में जिला गरियाबंद की सहभागिता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया गया.उक्त बैठक में जिला टेक्निकल प्रभारी चैतन्य यदु,विकासखंड सचिव फ़िंगेश्वर एस एस कंवर, मैनपुर रामप्रसाद साहू, देवभोग मुराली लाल साहू, छुरा प्रेम लाल साहू, गरियाबंद धर्मेंद्र ठाकुर, गाइडर अंजू डेकर स्काउटर गिरवर यादव, ईश्वर मालाकार, हिऊ राम, सुनील देशलहरे, उत्तम कंसारी एवं जिला से विभिन्न हाइस्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के स्काउट गाइड प्रभारी उपस्थित हुए ।उक्त अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त द्वारा देश के प्रधान मंत्री जी के प्रेरणा से हायर सेकेंडरी स्कूल पाण्डुका परिसर में एक पेड़ माँ के नाम पारिजात का पौधा रोपित किया गया।उक्त जानकारी जिला मिडिया प्रभारी पूरन लाल साहू ने दी।