शोभायात्रा निकाल कर राधा-कृष्ण की मूर्ति स्थापित की गई
दुर्ग । ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोपली कोसरिया यादव समाज खोपली द्वारा आयोजित मंदिर लोकार्पण एवं राधा कृष्ण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर, मंदिर का लोकार्पण किया और भगवान श्री राधा कृष्ण जी की पूजा अर्चनाकर प्रदेशवासियों सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की ,
इस अवसर पर कोसरिया यादव समाज की ओर से पारंपरिक वेश भूषा,राउत नाचा के साथ भव्य शोभा यात्रा कलस, यात्रा निकाला गया, और पूरे ग्राम का भ्रमण कर किया गया ,वैदिक मंत्रोच्चारण , महायज्ञ के साथ राधा कृष्ण की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ।समाज की बिटिया व मातृ शक्ति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कियाइस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक व अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने कहा भारतवर्ष के इतिहास में यदुवंशियों का अविस्मरणीय योगदान है भगवान श्री कृष्ण के वंशज यदुवंशियों एवं ग्राम वासियों ने राधा कृष्ण मंदिर के स्थापना के यह एक नेक कार्य है इसकी जितनी सराहना कीजिए वह काम है यादव समाज अपनी पुरातन संस्कृति को संयोजे हुए हैं, आज मंदिर के निर्माण से गांव में भक्ति भाव माहौल पैदा होंगे।भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की । इस अवसर पर प्रमुख रूप से यादव समाज अध्यक्ष मंतराम यादव अध्यक्ष दानेश्वर यादव, जिला अध्यक्ष हरीश यादव ,उपाध्याय टीकेश्वर यादव, सचिव नरेंद्र यादव हितेश यादव पवन यादव, सुमेश यादव भावेश यादव राजू यादव रेमन यादव, महिला संगठन अध्यक्ष जागेश्वर यादव राणु यादव, सोहद्रा यादव, लोकनाथ यादव शंकर यादव, रामाधीन यादव, मन्नू यादव जगतु यादव, ग्राम पंचायत सरपंच मंजूफत्ते लाल वर्मा, उदय मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा, जनपद सदस्य डोमन लाल भारती उपसरपंच सुमन साहू सचिव पुरानी साहू उतई मंडल महामंत्री सोनू राजपूत,कोडिया यादव समाज अध्यक्ष बरातु यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण यदु,राजू साहू सुभम वर्मा, मंगती बाई यादव ,लोकेश्वरी यादव,युवा अध्यक्ष कोमल यादव तारामाती यादव ,महिला अध्यक्ष ओमबाई यादव,, घनश्याम चंद्राकर, लक्ष्मी बंजारे बिंदा सपहा, टिकेश्वरी साहू ,सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी सहित समाज गंगा के लोग उपस्थित रहे।