छत्तीसगढ़
जिले के शेष बचे अंशधारी सदस्यों को रियायती दर पर शक्कर का वितरण 16 अक्टूबर से किया जाएगा
कवर्धा । भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा में अंशधारी गन्ना उत्पादक अंशधारी सदस्यों को रियायती दर राशि 25 रूपए प्रति किग्रा पर शक्कर का वितरण का शुभांरभ उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के द्वारा प्रारंभ किया गया था। कारखाना द्वारा पहले गन्ना उत्पादक अंशधारी सदस्यों को रियायती दर पर शक्कर वितरण किया गया। जिसके बाद शेष बचे अंशधारी सदस्यों को रियायती दर पर शक्कर का वितरण किया जाना है। इसी क्रम में भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा के द्वारा 16 अक्टूबर 2024 से शेष बचे अंशधारी सदस्यों को भी रियायती दर 25 रूपए प्रति किग्रा पर शक्कर का वितरण प्रारंभ किया जाएगा। रियायती दर पर शक्कर के वितरण के लिए पृथक से दिशा-निर्देश कारखाना प्रबंधन द्वारा यथाशीघ्र जारी किया जाएगा।