https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले में लगातार उठ रही है शराबबंदी की मांग

कवर्धा। नशा से होने वाले कुप्रभाव और शराब बंदी पर तरुण छत्तीसगढ़ ने अधिवक्ता , टीचर्स , वरिष्ठ नागरिकों और राजनेतिक महिलाओ से प्रतिक्रिया सुबह सुबह ली । नशा केवल समाज के लिए ही नहीं पूरे युवा पीढ़ी के लिए भी खतरनाक इस नशा के कारण आज कई घर बर्बाद हो रहे है समाज में जितने भी अपराध हो रहे हैं वे नशा के कारण हो रहे है नशा पूरी तरह से बंद होना चाहिए तभी एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना की जा सकती हैं अधिवक्ता सविता अवस्थी जिला न्यायालय कबीरधाम ने कही और हफीज कुरैशी सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी । सेवानिवृत । , सीनियर सिटीजन अध्यक्ष मदन तंबोली , एडवोकेट प्रकाश चंद्रवंशी , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा श्याम तंबोली ने कहा की कहा की युवासी में नशा पेय पदार्थो के प्रति झुकाव होना बहुत चिंतनीय विषय है इसलिए सिगरेट , गुटखा और शराब के उत्पादन को ही बंद कर देना चाहिए जिससे की युवाओं का भविष्य सुंदर बने क्योंकि Óयादा शराब पीने के कारण परिवार में झगड़े करते है और अपराध बढ़ने में शराब की भी महत्वपूर्ण भूमिका देखी जाती है इसलिए सरकार से अपेक्षा है की छत्तीसगढ़ राÓय में शराब पूरी तरह बंद हो । दीपकिरण चन्द्रवंशी ने शराब से नुकसान के सवाल पर उन्होंने कहा की शराब पीने से कैंसर और बहुत सारी बीमारी होती है इसलिए शराब बिकना बंद होगा तो अ’छा होगा । एक महिला ने कहा की शराब बहुत खराब होता है लेकिन शराब बिकना बंद नहीं होगी । बिजनेसमैन मोरजध्वज साहू ने कहा की शराब से बहुत सारी बीमारी होती है और अपराध का कारण भी Óयादा शराब पीना होता है और शराब पीने के बाद ही Óयादा अपराध होता है इसलिए अब समय आ गया है की पूरे भारत देश में शराब बंदी लागू होना चाहिए ।

Related Articles

Back to top button