https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अपहृत बालक पोडियम से मिलने उसके घर पहुंचे लेबर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष महेश स्वर्ण,जताई खुशी

दंतेवाड़ा । पोंदुम से 1 सितंबर को अपहृत हुए नन्हे 6 माह के बच्चे राज कुमार पोडियम के सकुशल वापस मिल जाने के बाद लेबर पार्टी ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष महेश स्वर्ण बालक राजकुमार पोडियम से मिलने उनके गांव पोदुम उनके घर पहुंचे। बच्चे से मिलकर श्री स्वर्ण ने उसे गोद में उठाया और दुलार किया। इस दौरान बच्चे की सकुशल वापसी पर उन्होंने बालक राजकुमार के माता पिता को भी बधाई दी।
गौरतलब है की अपहृत बालक पूरे 18 दिनों बाद धमतरी जिले से लगे थाना कोरेगांव इलाके से सड़क किनारे पड़ा मिला था। प्रदेश अध्यक्ष स्वर्ण ने मंगलवार को राजकुमार और उनके परिवार से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उचित समझाइश दी। उन्होंने कहा कि यह घटना पुलिस प्रशासन की सक्रियता और मेहनत का परिणाम है, जिसके लिए पुलिस प्रशासन को बधाई के पात्र है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता है ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लेबर पार्टी ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ की ओर से हर संभव प्रयास किए जाएंगे ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे। इस घटना से परिवार को राहत मिली है, और इसके लिए पुलिस और प्रशासन की तत्परता सराहनीय है।

Related Articles

Back to top button