कलेक्टर-एसपी सहित सैकड़ों जवानों ने गरियाबंद की सड़कों पर निकाला फ्लैग मार्च
गरियाबंद । लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए गरियाबंद जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है.आज पुलिस फ्लैग मार्च के जरिये चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को संदेश दे दिया है।. फ्लैग मार्च आचार संहिता के पालन को लेकर पुलिस लाइन से निकाला गया. इसकी अगुवाई गरियाबंद कलेक्टर और एसपी ने की पुलिस लाइन से निकाले गए इस फ्लैग मार्च में करीब दो सौ से अधिक प्रशासनिक एवं, पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे. वी….ओ…वन….कलेक्टर दीपक अग्रवाल व एसपी अमित तुकाराम कांबले जब प्रशासनिक अफसर व सशस्त्र जवानों के साथ मिलकर गरियाबंद नगर में फ्लैग मार्च किया तो अपराधिक तत्वों के होश उड़ गए ।प्रशासन ने अपनी ताकत का अहसास करा कर यह बता दिया है कि वे अवैधानिक गतिविधियों के खिलाफ लडऩे मुस्तैद है। एस पी ने कहा की चुनाव के दरम्यान अवैधानिक गतिविधियों को रोकने सभी जरूरी मार्गो में चेक पोस्ट लगाए गए है,अशांति ने फैले इसके लिए चिन्हांकित अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो पर पुलिस की पैनी नजर होने के साथ ही र्वांटियो को सलाखों के पीछे भेजने का अभियान भी चलाया गया है।फ्लैग मार्च सिटी कोतवाली से शुरू हुआ तिरंगा चौक होते हुए गोल बाज़ार बस स्टैंड से गौरव पथ होते हुए कचहरी चौक और वहाँ से वापस सिटी कोतवाली पर समाप्त हुआ ।फ्लैग मार्च में कलेक्टर दीपक अग्रवाल एसपी अमित तुकाराम कांबले संयुक्त कलेक्टर गोलछा एडिसनल एसपी जितेंद्र चन्द्रकार एडिसनल एस पी धीरेंद्र पटेल एसडीओपी गोपल कुमार वैश्य नायाब तहसील डोमेश्वर साहू आरआई सनत ठाकुर थाना प्रभारी कृष्णा प्रसाद जांगड़े सहित शहर के विभिन्न थानों व रक्षित केन्द्र के पुलिस अधिकारी बल सहित शामिल हुए।