https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गरियाबंद जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल घटारानी में स्थित मां शारदा मंदिर में चोरी

राजिम । राजिम लगातार असमाजिक तत्वों के द्वारा शांति प्रिय क्षेत्र गरियाबंद जिले का माहौल खराब किया जा रहा हैं और लोगों की धार्मिक आस्था भावनाओं के खिलाफ ! कभी शिवलिंग की तोड़-फोड़ हो या मंदिर देवालयों में चोरी की घटना हो लगातार अशांति बढ़ रहे हैं इन गुंडे बदमाश, असामाजिक तत्वों को पुलिस का खौफ भी नहीं याद दिला दे कुछ महिने पहले फिगेंश्वर ब्लाक के दुतकैय्या गांव में शिवलिंग तोड़-फोड़ मामला शांत ही हुआ था कि बोरसी में एक बार फिर शिवलिंग को उठाकर नदी में फेंकने का मामला सामने आया है धार्मिक भावनाओं को आहत होते एवं दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई को लेकर ग्राम बोरसी के ग्रामीणों द्वारा एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया था और दूसरे रोज छत्तीसगढ़ के प्रयागराज कहें जानें वाले राजिम त्रिवेणी संगम में स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर में रखें दान पेटी को चोरी कर रकम निकाल नदी में दान पेटी फेक नौ दो ग्यारह हो गए तो वहीं गरियाबंद जिले में स्थित घने जंगल चारों ओर हरियालियो से घिरे पहाड़ों पर स्थित मां घटारानी दरबार में मां शारदा मंदिर के दान पेटी की चोरी हैरत करने वाली बात यह है कि चोरी से पहले चोरों ने मंदिर में स्थापित मूर्ति को प्रणाम किया और फिर दानपेटी उठाकर फरार हो गए. चोरी की यह घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है.
कैमरे में कैद चोरी की घटना में देखा जा सकता है कि तीन युवक रात के अंधेरे में मंदिर के अंदर प्रवेश करते दिख रहे हैं, इसमें से एक चश्मा लगाया हुआ है. ये तीनों मंदिर के अंदर घुसते हैं. चोरों में से एक काले रंग का शर्ट पहना चोर मां शारदा के मंदिर में घुसता है और पहले मूर्ति को प्रणाम करता है फिर बाहर निकलता है. उसके बाद वह अपने साथी के साथ अंदर आता है और दान पेटी उठाकर दोनों फरार हो गए. उसके बाद में चोरों ने दान पेटी से पैसे निकालकर उसे बाहर जंगल में फेंक दिया. जिसे बरामद कर लिया गया है. मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर ली है और ष्ष्ह्ल1 फुटेज के आधार पर चोरों के तलाश में जुटी हुई है.

Related Articles

Back to top button