https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

समय के साथ शिक्षा से जुड़ने में सार्थकता : ठाकुर

छुरा । छत्तीसगढ़ शासन के आदेश अनुसार प्रदेशभर के 146 विकासखंडों के 5500 से अधिक शिक्षा संकुलों में आयोजित पीटीएम मेगा बैठक के अंतर्गत संकुल केंद्र पेंड्रा में हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में बैठक आयोजित हुई बैठक में अतिथियों के रूप में अलाराम ठाकुर पूर्व जनपद सदस्य प्रताप सिंह ठाकुर सरपंच भरुवामुड़ा ओंकारसिंह उपसरपंच अधारी राम ठाकुर एसएमडीसी अध्यक्ष खिलावन सकरिया सब इंजीनियर संकुल प्राचार्य प्रभारी चंद्रकुमार साहू संकुल समन्वयक नंद झरोखा कुर्रे वरिष्ठ प्रधान पाठक राजेंद्र वर्मा हरखराम नागेश सरपंच पति पेंड्रा प्रमिलाबाई एवं पंचगन मंचासीन हुए।
सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया गया पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं पालकों का स्वागत संकुल की ओर से किया गया मेगा पीटीएम बैठक में स्वागत उद्बोधन और बैठक के उद्देश्य की जानकारी चंद्रकुमार साहू के द्वारा देते हुए बताया गया कि छात्र-छात्राओं के शैक्षिक शारीरिक मानसिक विकास के उद्देश्य से तथा नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को उचित शिक्षा मार्गदर्शन हेतु पालक शिक्षक मिलकर चर्चा कर सही राह निकाले संकुल समन्वयक कुर्रे ने शासन द्वारा निर्धारित 12 मुद्दों की जानकारी देते हुए मेरा कोना तथा छात्र दिनचर्या पर प्रकाश डाला राजेंद्र वर्मा ने बच्चें ने आज क्या सीखा बच्चा बोलेगा बेझिझक और परीक्षा पर चर्चा की जानकारी दी आगरदास अजगले ने पुस्तक उपलब्धता एवं बस्तर रहित शनिवार के विषय को स्पष्ट किया।
संतोष कुमार साहू ने कक्षा अनुरूप विद्यार्थियों की आयु स्वास्थ पोषण को रेखांकित करते हुए जाति निवास आय एवं न्योता भोज जैसे विषय पर अपनी बात रखी साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को विस्तार से पालकों के बीच रखें मनीराम साहू ने छात्रवृत्ति एवं अन्य मुद्दों पर बात की साथ ही निर्मला लालवानी ने बच्चों के कुछ सामान्य मुद्दों और किशोरी बालिकाओं की समस्याओं पर चर्चा की पालकों की ओर से रेखराम प्रतापसिंह भारतराम हरिश्चंद्र देवेशकुमार भगवान सिंह ध्रुव कोमल ध्रुव आदि ने अपने विचार रखें।
डिजिटल प्लेटफॉर्म के विषय में नंदझरोखा कुर्रे ने बढ़िया जानकारी मोबाइल में प्रदर्शन करके दिया प्रताप सिंह ठाकुर ने अतिथि आसंदी से संबोधित करते हुए कहा कि यदि बालक के प्रति पालक जागरूक नहीं हुआ तो आने वाली पीढ़ी को और भी बदतर दिन देखना पड़ेगा समय के साथ शिक्षा से जुड़ने में सार्थकता है कार्यक्रम का संचालन हीरालाल साहू शिक्षक ने एवं आभार राजेंद्र कुमार वर्मा ने किया।
बैठक में कक्षा 10वीं 12वीं में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों के पालकों छबेश्वर, प्रतापसिंह, रेखराम का साल श्रीफल एवं कलम देकर सम्मानित किया गया साथ ही नवोदय एवं एकलव्य विद्यालय में चयनित बच्चों के पिता का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बृजलाल ध्रुव परमेश्वर राजपूत मनोज कुमार उत्तमकुमार रमेश मरकाम नरभेराम परसराम साजिद खान हेमिनबाई सविताठाकुर दुलारीबाई जमुनाबाई अनीताबाई के साथ पंचायत के पंचगण एवं विद्यालयों के शिक्षकगण मुकेश कुमार ध्रुव हेमंत साहू नरेंद्र नागेश सुरेश साहू बुद्धेश्वर ध्रुव विदेशीराम नागेश दीनदयाल टंडन दिलीप कुमार बसंती साहू शरद साहू लतिका साहू एकतपाल बृजलाल नेताम रूपचंद नेताम दिव्या नेताम सहित बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button