नाकापारा आंगनबाड़ी केंद्र कई सालों से जर्जर, सीपेज से दीवार हो रही गीली
गीदम । दन्तेवाड़ा जिले के गीदम नगर के वार्ड नं 13 स्थित नाकापारा आंगन बॉडी केंद्र इन दिनों पूरी तरह से जर्जर हालत में हैं। यहाँ मरम्मत कार्य कराने जिम्मेदार कोई दिलचस्पी नही दिखा रहे शायद यही वजह हैं कि कई सालो से इस आंगनबाड़ी केंद्र में मरम्मत कार्य नहीं हुई है नतीजन यहां बच्चे बारिश में टपकती छत के नीचे बैठने के लिए ही मजबूर है । सीपेज से यहां बारिश में दीवार गीली रहती है अब यहां बिजली के मीटर में भी पानी आ रहा ऐसे में यहां बच्चो के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है । खिड़की टूटी है, पंखा तीन साल से खराब है, अतिरिक्त कक्ष, रसोई कक्ष , स्टोर रूम समेत सभी जगह दीवार से सीपेज बढ़ रहा , यहाँ रखी सामग्रियां गीली हो रही, शौचालय तीन साल से बंद पड़े है ऐसे में बच्चे व बच्चियां खुले में ही जा रहे । बताया जा रहा इन सबकी जानकारी विभाग को भी कई बार दी गई लेकिन आज तक इस आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत के लिए यहां कोई दिलचस्पी नही दिखाई गई नतीजन अब सीपेज इतना बढ़ गया कि बिजली मीटर में भी पानी आने लगा है और दीवार में करंट आने का खतरा बना हुआ है । यहां पदस्थ कार्यकर्ता से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग को इसकी सूचना दी गई है , साथ ही नगर पंचायत में भी शिविर में इसकी जानकारी दी गई है ।
इधर इस मामले जब महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी आर के टंडन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गीदम में 5, 6 आंगनबाड़ी केंद्र में मरम्मत कार्य की स्वीकृति आ गई है जिसमे नाकापारा आंगनबाड़ी भवन भी शामिल है । कार्य एजेंसी नपं है अब तक कार्य हो जाना चाहिए था । वही शौचालय बंद है तो उसे शुरू करवाया जाएगा। इधर सीएमओ नपं गीदम भगवती ध्रुव ने बताया कि आज ही दिखवाता हु आंगनबाड़ी भवन और जल्द ही काम शुरू करवा दिया जाएगा।