https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पौधरोपण से ज्यादा संरक्षण जरूरी: चिरंजीव

उतई । भारत की सांस्कृतिक धरोहर एवं विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के पावन पर्व पर शौर्य संगठन के बैनर तले कोडिय़ा के युवाओं ने स्वयं और समाज के लिए रविवार थीम पर पौधरोपण किया।
शौर्य संगठन के पर्यावरण संरक्षण एवं कुरीति उन्मूलन विभाग प्रमुख आनंद निषाद ने बताया शौर्य संगठन पिछले ढेड़ दशक से पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयासरत हैं। इस कार्य के लिए समय समय पर विभिन्न वर्गों के लोगों को साथ लेकर कार्यक्रम आयोजित करते हैं। ग्राम में एक परिवार एक पौधा अभियान के अंतर्गत पुरखौती उपवन का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही ग्राम के अन्य हिस्सों में भी अभियान चलाकर पौधरोपण सहित अन्य पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम आयोजित करते हैं।ग्राम के कई युवा जो सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग हैं लेकिन दुरस्त कार्यक्षेत्र होने के कारण शामिल नहीं हो पाते उनके लिए एक विशेष अभियान स्वयं एवं समाज के लिए रविवार की शुरुआत की गई हैं। इस अभियान के तहत नौकरीपेशा एवं दुरस्त क्षेत्रों में कार्य करने वाले युवाओं को आमंत्रित कर प्रत्येक रविवार को सामाजिक सहभागिता को सुनिश्चित करने कार्यक्रम किये जायेंगे। इसी के तहत पिछले 3 सप्ताह से ग्राम के मुख्य व सहायक मार्गों को हराभरा करने पौधरोपण किया जा रहा है।दुर्ग कलेक्टर स्टेनो दीपक यादव ने रथयात्रा की बधाई देते हुए कहा रथयात्रा पर्व धार्मिकता के साथ प्राकृतिक महत्व से परिपूर्ण है। इसके प्रत्येक दिन के रस्म हमें प्रकृति से जुडऩे की शिक्षा देती है और इसी सीख के आधार पर हम युवाओं को गांव के साथ साथ सम्पूर्ण देश को हराभरा करने की दिशा में आगे बढऩा चाहिए।व्याख्याता ईशु साहू ने कहा जिस तरह शरीर को सीधा रखने के लिए रीढ़ की हड्डी जरूरी है उसी प्रकार वृक्ष पृथ्वी पर जीवन के लिए रीढ़ है। इसके बिना धरती पर जीवजंतुओं का जीवन कष्टदायी एवं दुर्भर हो जाएगा।इंटीरियर डिजाइनर चिरंजीव निषाद ने जंगलों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाने की अपील करते हुए कहा हमें पौधरोपण करना तो जरूरी है लेकिन उसका संरक्षण करना उससे ज्यादा जरूरी है। जंगलों की कटाई और उसके संरक्षण के लिए कठोर नीति निर्माण की आवश्यकता है।इस अभियान को मूर्तरूप देने के लिए शौर्य संगठन पर्यावरण संरक्षण विभाग प्रभारी व ई-जोन चॉइस सेंटर संचालक आनंद निषाद, दुर्ग कलेक्टर स्टेनो दीपक यादव, गजानंद पेंट्स रिसाली संचालक तोपेन्द्र साहू, इंटीरियर डिजाइनर चिरंजीव निषाद, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सुरडोंगर व्याख्याता ईशु साहू, स्मार्ट क्लिक स्टूडियो संचालक छगन साहू, शौर्य संगठन सचिव आदित्य भारद्वाज, मेहुल निषाद व धावी साहू सहित शौर्य संगठन के पदाधिकारियों का विशेष योगदान है।

Related Articles

Back to top button