केंद्रीय योजनाओ की जमीनी हकीकत देखने दंतेवाड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा चुनाव को अब महज चार माह शेष रह गए है और प्रदेश में अब राजनीतिक दलों की सुगबुगाहट तेज हो चली है वही संगठन को मजबूत करने एवं कार्यकर्ताओ में नई ऊर्जा फूंकने की रणनीति पर राष्ट्रिय नेतृत्व गंभीर है और इसी तारतम्य में भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत चार दिवसीय बस्तर प्रवास पर आये केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री,भारत सरकार गिरिराज सिंह आज नक्सल प्रभावित जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा पहुंचे । केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का दंतेवाड़ा जिले में ये प्रथम आगमन रहा सर्वप्रथम वे बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी के दरबार पहुंचे और दर्शन कर आशीर्वाद पाप्त किया । केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से फूल माला ,पटाखे एवं गाजे बाजे के साथ जयस्तंभ चौक में भव्य स्वागत किया,तत्पश्चात गिरिराज सिंह जिला प्रशाशन द्वारा ग्रामीण विकास ,भूमि संसाधन एवं पंचायती राज अधिकारियो के साथ बैठक में शामिल हुए और केंद्रीय योजनाओ का समीक्षा किया और जमीनी हकीकत से वकिफ हुए । इसके बाद किसान सम्मान निधि और फसल बिमा योजना के लाभार्थी किसान व स्व सहायता समूह की बहनो से मुलाकात जिला पंचायत सभागार में किया तथा हितग्राहियो से सीधा संवाद करते हुए योजनाओ की ताज़ा स्तिथि की जानकारी ली । एजुकेशन सिटी जावंगा का अवलोकन किया और छात्रों से चर्चा कर शिक्षा के छेत्र की स्तिथि की जानकारी ली । ज्ञात हो की एजुकेशन सिटी का निर्माण पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने की थी जो शिक्षा के छेत्र में मिल का पत्थर साबित हुई है और इसका अवलोकन पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,पूर्व राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद , केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी किया था । केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने केंद्र सरकार की योजनाओ के बेहतर क्रियान्यवन हेतु अधिकारियो के साथ चर्चा किया जिससे ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियो तक योजनाओ का लाभ पहुंच सके । गौरतलब है की केंद्रीय मंत्री मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महासम्पर्क अभियान के तहत सभी वरिष्ठ -कनिष्ठ कार्यकर्ताओ के साथ सामाजिक ,व्यापारिक ,शैक्षणिक ,पत्रकार जगत व अन्य छेत्रों के बुद्धिजीवी ,प्रबुद्ध नागरिको से लगातार भेंट वार्ता कर संपर्क बना रहे है जिसका फायदा व सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और उसकी राज्य सरकार की नाकामी का लाभ आगामी विधानसभा के चुनाव में पार्टी को अवश्य मिलेगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ,पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ,पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ,मोती लाल साहू ,श्रीनिवास मद्दी ,ओजस्वी मंडावी , जी वेंकट,नन्दलाल मुडामि ,दुर्गा सिंह चौहान ,नविन विश्वकर्मा ,पिंटू उइके,धीरेन्द्र प्रताप ,संतोष गुप्ता ,श्रीनिवास मुदलियार ,कमला विनय नाग ,मुकेश शर्मा ,सुनीता भास्कर ,सत्यनारायण महापात्र ,पायल गुप्ता ,रामु नेताम ,दीपक बाजपेयी ,मनीष सुराना ,राजन महेश्वरी ,खिरेन्द्र ठाकुर ,कुलदीप ठाकुर ,रविंद्र सोनी ,राजेश कश्यप ,जयदयाल नागेश ,डी पी मिश्रा , संगीता नेताम ,अंति वेक, ममता गुप्ता ,कुणाल ठाकुर ,राघवेंद्र गौतम ,कृष्णकांत शिवहरे ,प्रमिला सुराना ,लता मरकाम ,कामो कुंजाम ,सरिता उइके ,कुंती झरना ,लक्मी यादव ,कीर्ति ठाकुर ,निखिल नाग एवं समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।