यातायात नियमों को नहीं मानने वाले चालक और परिचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही
कवर्धा । पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार एवं श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी, रक्षित निरीक्षक श्री प्रवीण खलखों द्वारा कवर्धा शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए की लगातार विभिन्न कार्रवाइयों जैसे बस यूनियन ट्रक यूनियन चेंबर ऑफ कॉमर्स ऑटो रिक्शा यूनियन आम जनता के बीच में यातायात जागरूकता के संबंध में कार्यक्रम आदि लगातार किया जाकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु विनम्र अपील किया जा रहा है साथ ही यातायात नियमों को का पालन नहीं करने वालों की विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है। यातायात पुलिस कबीरधाम समस्त आमजन से अपील करती है कि आप अपने नाबालिग बच्चों को वाहन ना दें तेज रफ्तार एवं स्टंट करने वाले बाइकर की जानकारी यातायात पुलिस को दें मॉडिफाई साइलेंसर कर फटाफट की आवाज वाले वाहनों की जानकारी प्रेशर हॉर्न हूटर सायरन लगे वाहनों की जानकारी ब्लैक फिल्म लगे वाहनों की जानकारी वाहन नंबर के साथ यातायात पुलिस कबीरधाम व्हाट्सएप नंबर 9713639968 में दे ताकि ऐसे यातायात नियम का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सके यातायात प्रभारी प्रवीण खलखों बताया कि नाबालिक बच्चों के वाहन चलाने पर उनकी पालकों के विरुद्ध ?2000 तक की चालानी कार्रवाई एवं मॉडिफाई साइलेंसर फटाफट की आवाज करने वाले वाहनों के विरुद्ध?5000 तक की चालानी कार्रवाई ओवर स्पीड चलने वाले वाहनों के चालकों के विरुद्ध?2000 तक की चालानी कार्यवाही एवं खतरनाक तरीके से वहां खड़ा करने नो पार्किंग में वहां खड़ा करने वाले वाहनों के विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही लगातार की जा रही है शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध न्यायालय पेश कर ?10000 तक की चालानी कार्यवाही कर समन शुल्क वसूली की कार्रवाई की जा रही है । यातायात प्रभारी, रक्षित निरीक्षक श प्रवीण खलखों ने आम जनता एवं चालकों से अपील की है की माल वाहनों में सावरी ना बैठाएं सवारी वाहनों क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं वाहनों से संबंधित दस्तावेज को अपने पास रखने, शराब या अन्य मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन नहीं चलने तथा यातायात के नियमों एवं संकेत का पूर्ण रूप से पालन करे बिना फिटनेस बीमा परमिट के वाहन ना चलाए । उन्होंने बताया कि जिले में अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं वाहन चालकों द्वारा मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन चलाने, तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक, बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने के कारण हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कर कार्यक्रमों के दौरान वहां में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, रात्रि में वाहन चलाने के दौरान नशा, झपकी से भी दुर्घटनाएं काफी में वृद्धि हुई है। जिसके फलस्वरुप सड़क दुर्घटना को कम करने यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। यातायात प्रभारी खलखों ने कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों के विरुद्ध विगत 5 माह में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 3289 कार्रवाई की गई है उन्होंने साथ ही आम जनता से अपील की है कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत यातायात नियमों का पालन करें स्वयं एवं स्वयं के परिवार को सुरक्षित रखें द्य आगामी दिनों में चालानी कार्यवाही और तेज की जाएगी ।