https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

चित्रकला प्रतियोगिता में 7 स्कूलों के बच्चे हुए शामिल

उतई । प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन संकुल केंद्र उतई – पुरई के तत्वाधान में द्रोणाचार्य विद्यालय उतई में चित्रकला (ड्राइंग )प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सात विद्यालय दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह( उतई ),राष्ट्रीय भारती विद्यालय डुंडेरा ,नव मंगल हाई स्कूल पुरई द्रोणाचार्य विद्यालय उतई ,हरिओम पब्लिक स्कूल उमरपोटी ,महर्षि विद्या मंदिर पुरई नव मंगल विद्यालय धनोरा के 85 विद्यार्थियों ने भाग लिये। यह प्रतियोगिता चार वर्गों प्राथमिक ,पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में संपन्न हुआ एवं प्रत्येक विभाग के लिए ड्राइंग की विषय वस्तु अलग-अलग रखा गया प्राथमिक विभाग के लिए “स्वच्छ विद्यालय” पूर्व माध्यमिक विभाग के लिए मेरा भारत हाई स्कूल के लिए अंतरिक्ष में भारत का योगदान तथा हायर सेकेंडरी में मिशन चंद्रयान दिया गया । एसोसिएशन का उद्देश्य इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में अपने विद्यालय एवं राष्ट्र के प्रति प्रेम एवं सद्भावना जागृत करना तथा इसके माध्यम से बच्चे राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की ऐतिहासिक पल को याद रखे तथा राष्ट्र निर्माण एवं अंतरिक्ष में होने वाले भारत के प्रयास की जानकारी रखते हुए अपने योगदान का संकल्प लें। बच्चे इस प्रतियोगिता में अपने चित्रकारी के माध्यम से विकासशील स्वर्णिम भारत का बहुत ही सुंदर गौरवान्वित करने वाले चित्रण किये । जिसको सभी पदाधिकारी एवं शिक्षक- -शिक्षिकाओं ने खूब सराहा ।इस प्रतियोगिता में प्राथमिक विभाग से ओजस्वी मांडवी द्रोणाचार्य विद्यालय प्रथम, हर्षिता देवांगन हरिओम पब्लिक स्कूल द्वितीय ,तोशिका साहू दीपशिखा विद्यालय ,लवी चंद्राकर द्रोणाचार्य स्कूल, नितिन निषाद नव मंगल स्कूल तृतीय रहे पूर्व माध्यमिक विभाग से कु. गीतांजलि हरिओम पब्लिक स्कूल प्रथम, कु. कल्पना साहू दीपशिखा विद्यालय,कु. दीक्षा भारती महर्षि विद्या मंदिर ,त्रिशा बंजारे राष्ट्रीय भारती द्वितीय तथा कु. ज्योतिका साहू ,क्षमा साहू नव मंगल स्कूल कु. कुमकुम साहू महर्षि विद्यालय तृतीय रहे। हाई स्कूल विभाग से कु. तुलजा यादव राष्ट्रीय भारती प्रथम, कु. तृष्णा साहू दीपशिखा विद्यालय, कु. हर्षिता साहू नव मंगल हाई स्कूल द्वितीय ,रणवीर सिका राष्ट्रीय भारती स्कूल तृतीय रहे तथा हायर सेकेंडरी से यश सिन्हा प्रथम, कु. हेमा वर्मा द्वितीय एवं कु. सरिता देवांगन तृतीय दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह, उतई रहे ।
सभी विद्यालय के संचालकों डी एल सिन्हा, दयाराम साहू ,बी आर मौर्या ,प्रवीण सिंह, श्रीमती पूनम सोनी ,श्रीमती राजेश्वरी साहू ,प्राचार्य के आर सिन्हा तथा समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button