संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ से दो किसान प्रतिनिधि दिल्ली रवाना
राजिम । सभी फसलों और सभी किसानों को बारहों माह न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारण्टी मिल सके इसके लिए दूसरे चरण की आंदोलन की शुरुआत संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली द्वारा किया जाना है इस संबंध में संयुक्त किसान मोर्चा के सामान्य समिति की बैठक करनाल हरियाणा में 8 दिसम्बर को होनी है जिसमें शामिल होने के लिए आज छत्तीसगढ़ से छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य तेजराम विद्रोही और अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल साहू समता एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए। रेलवे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य व महासमुंद जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने दोनों किसान नेताओं को धान की बाली से बनी गुच्छे भेंट कर व किसानी गमछा ओढ़ाकर विदा किया और बैठक की सफलता के लिए कामना की।रवाना होते समय तेजराम विद्रोही और मदन लाल साहू ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान कृषि और आम उपभोक्ता विरोधी व कॉरपोरेट हितैषी कानूनों के खिलाफ दिल्ली सीमाओं पर चले ऐतिहासिक किसान आंदोलन में छत्तीसगढ़ का एक महत्वपूर्ण भूमिका थी जो सिंघु बॉर्डर पर छत्तीसगढ़ का टेंट संचालन करने में सफल रहे और छत्तीसगढ़ में किसान महापंचायत का सफल आयोजन कर किसान आंदोलन का अहम हिस्सा बने हैं। सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सभी किसानों का अधिकार है इसके लिए संयुक्त किसान मोर्चा के बैठक में दूसरे चरण के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी हम भी अपनी बातों व सुझावों को मजबूती के साथ रखेंगे।