सायबर सेल की सक्रियता के चलते गुम मोबाइल पाकर लोग हुए खुश
कवर्धा । डॉ. अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, विकास कुमार (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं पुष्पेन्द्र कुमार बद्येल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा गुम मोबाईल के आवेदनों का निराकरण किया जाकर गुम मोबाईलों की पतासाजी कर उनके वास्तविक वाहन स्वामी को वापस कराये जाने प्रयास करने निर्देशित करने पर जिला सायबर सेल द्वारा लंबित गुम मोबाईल के आवेदन तथा सीईआईआर पोर्टल से प्राप्त आवेदनों में से वर्तमान में कुल 132 नग विभिन्न कंपनियों के एंड्राईड मोबाईल फोन कीमती करीबन् 21 लाख रूपये को जिला एवं आसपास के क्षेत्रों से बरामद किया गया। उक्त प्राप्त मोबाईलों को उनके वास्तविक स्वामी को दिये जाने तथा वर्तमान परिवेश में हो रहे सायबर अपराधों से बचाव से आमजनों को सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक महत्तवपूर्ण सुझाव दिये जाने दिनंाक 05/08/2024 को पुराना पुलिस लाईन स्थित स्वामी विवेकांनद अकादमी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में आमजन तथा मोबाईल स्वामी उपस्थित हुए कार्यक्रम के आयोजन में श्री विकास कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा आमजनों को सोशल मीडिया के उपयोग के तरीके तथा सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में जानकारी दिया गया तथा उन्हें वर्तमान में हो रहे सायबर अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए उनसे सुरक्षित रहने की जानकारी दिया गया। बाद आमजनों को बताया गया कि निकट भविष्य में मोबाईल गुम हो जाने पर ऑनलाईन ष्टश्वढ्ढक्र क्कह्रक्रञ्ज्ररु में द्धह्लह्लश्चह्य://222.ष्द्गद्बह्म्.द्दश1.द्बठ्ठ/ पर जाकर (क्चरुह्रष्ट्य स्ञ्जह्ररुश्वहृ/रुह्रस्ञ्ज रूह्रक्चढ्ढरुश्व ) मोबाईल के संबंध में आवश्यक जानकारी अपलोड कर मोबाइल गुम की घर बैठे रिपोर्ट कर सकते हैं। पुर्व में भी दिनाँक 05/04/2024 को 115 नग और दिनांक 25-06-2024 को 125 नग गुम मोबाईल को उनके वास्तविक मोबाईल धारकों को वापस किया गया था। गुम मोबाईल की पतासाजी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग- निर्देशन पर निरीक्षक आशीष कंसारी प्रभारी सायबर सेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी एवं सायबर टीम की महत्तवपूर्ण भुमिका रही है।।