बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स के बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
पत्थलगांव । बैगलेस-डे के अवसर दिन शनिवार को सेंट जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शाला स्तर पर कक्षा पहली से नौवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आर्ट क्रॉफ्ट/बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों की सृजनात्मकता एवं आंतरिक गुणों को निखारने और अपनी कला-कौशल को उजागर करना था। प्रतियोगिता की अध्यक्षता उप प्राचार्य फा.सिलास टोप्पो द्वारा किया जा रहा था,प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता कला प्रदर्शन और विभिन्न रूपों को सिखाने के साथ-साथ अपने जीवन को कला के क्षेत्र में विकसित करने के लिए प्रेरित करने के लिए जरूरी था। प्रतियोगिता के निर्णायक दल द्वारा प्रतियोगिता में सहभागी हुए बच्चों के कला का मूल्यांकन किया,प्रतियोगिता में विद्यार्थियों में तीव्र उत्साह और रूचि देखने को मिला और विद्यार्थियों ने अनुशासन में रहकर निश्चित समय-सीमा में अपनी कला को प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों ने आर्ट क्रॉफ्ट/बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट पर आकर्षक और बेहतरीन नमूना पेश किया,इस प्रतियोगिता में बच्चों ने चन्द्रयान, पेन होल्डर, फूलदानी, घर, गुलदस्ता, झूमर,श्रंृगार बॉक्स, सुंदर फूल-पौधा आदि कलाओं का प्रदर्शन किया। प्राचार्य फा.सुनील खलखो ने विद्यार्थियों के आकर्षक कलाओं को देखकर कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता बच्चों में उनके कला एवं आंतरिक रूचि में निखार लाते हैं और बच्चों के पढा़ई के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास में मद्दगार होते हैं।