https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गीदम में ही बने मेडिकल कॉलेज,व्यापारी संघ ने की मांग

गीदम । आम चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के व्यापार एवं आर्थिक प्रकोष्ठ की बैठक व्यापारी संघ गीदम के समस्त व्यापारियों के साथ मंगलवार शाम को दुर्गा पंडाल पी डब्लू डी पारा गीदम में रखी गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक चैतराम अटामी मौजूद रहे। बैठक में नगर के व्यापारियों से उनकी समस्या एवं मांगो को विधायक चैतराम अटामी ने विस्तार पूर्वक एवं गंभीरता से सुना। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज गीदम में खुलने की घोषणा हुई थी। किंतु मेडिकल कॉलेज के स्थल परिवर्तन की खबर से गीदम के व्यापारी वर्ग एवं गीदम के आम नागरिक निराश एवं आक्रोशित हैं। गीदम नगर के समस्त जन मेडिकल कॉलेज के गीदम के अलावा अन्य किसी स्थल में खुलने के विरोध में हैं। जिस पर विधायक चैतराम अटामी ने व्यापारी संघ को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही स्थल चयन कर लिया जाएगा और स्थल परिवर्तन नही किया जाएगा। बैठक में व्यापारियों ने व्यापारियों के हितार्थ किए जाने वाले कार्यो के बारे मे व अन्य समस्याओं से क्षेत्रीय विधायक को अवगत करवाया जिसमे मेडिकल कॉलेज का स्थल परिवर्तन न हो वह गीदम ब्लाक में ही बने, केंद्रीय विद्यालय में सीट की बढ़ोतरी हो जिससे कि अधिक बच्चो को विद्यालय में पढऩे का अवसर मिल सके, जिले के सभी हाट बाजरो में पीने का स्वच्छ पानी, छोटे बड़े सभी व्यापारियों के लिए बाजार शेड, बाजार स्थल पर सीसी सड़क, टॉयलेट बाथरूम, बाजार स्थल में सूखे पेड़ व ऐसे पेड़ जिनकी डाल आदि गिरने से दुर्घटना घट सकती है उनकी कटाई अथवा छटाई, गीदम में मुर्गा मार्केट के लिए उचित स्थल का चयन हो व अन्य समस्याओं से अवगत करवाया। व्यापारियों की सभी समस्याओं को विधायक ने ध्यान पूर्वक सुना एवं आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं को शीघ्र ही दूर किया जायेगा। इस बैठक व्यापारी संघ परिवार के वरिष्ठ व्यवसाई किशन लाल, जगन्नाथ गुप्ता, गजानंद निर्मलकर, पुतान कुशवाह, भानु देवांगन को विधायक चैतराम अटामी ने शॉल श्रीफल देकर व्यापार के माध्यम से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से नगर की सेवा व समर्पण के लिए सम्मानित किया। विधायक चैतराम ने अपने संबोधन में कहा कि हर वर्ग को मेहनत करने की शिक्षा व्यापारियों से सीखनी चाहिए।
व्यापारी जितना परिश्रम करता है व अपने काम के प्रति जितना समर्पित होता है उतना मेहनत समर्पण जो भी करे उसे सफल व सम्पन्न होने से कोई नही रोक सकता। चैतराम अटामी ने साप्ताहिक बाजारों में पीने के पानी की व्यवस्था बाजार स्थल पर टॉयलेट बाथरूम व बाजार शेड उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। बैठक में विधायक चैतराम अटामी समेत व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी सदस्य व पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनीष सुराना, पुतान कुशवाह, अनिल जॉर्ज, मल्लिकार्जुन राव व व्यापारी संघ के पदाधिकारी एवं समस्त व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button