https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जिले में विशेष 52 महिला कर्मी, 2 दिव्यांग कर्मी एवं 10 युवा कर्मी करेंगे मतदान केन्द्रों का होगा संचालन

गरियाबंद । निकट लोकसभा चुनाव को देखते हुए गरियाबंद जिला निर्वाचन आयोग के द्वारा विभिन्न मतदान केद्रो को विशेष रूप से चिन्हित किया जा रहा है जिसमें में महिला मतदान केंद्र, दिव्यांग मतदान केंद्र एवं युवा मतदान केंद्र के रूप में जिले के अनेक मतदान केंद्र चयनित किए गए हैं जहां सिर्फ इन्हीं वगँ के अधिकारी कर्मचारी रहेंगे जो मतदान करेंगे आयोग का इसके पिछे मात्र एक उद्देश्य है कि सभी वर्ग और सभी लोगों को समान अधिकार मिले जिले में विशेष रूप से महिला कर्मियों द्वारा कुल 52, दिव्यांग कर्मियों द्वारा 2 एवं युवा कर्मियों द्वारा 10 मतदान केन्द्रों का संचालन किया जायेगा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन में मतदान कार्य को निर्बाध रूप से संपादित करने के लिए मतदान अधिकारियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इन केन्द्रों में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 549 महिला, दिव्यांग एवं युवा मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके तहत पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1, 2 एवं 3 में लगे अधिकारी-कर्मचारी को प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों को सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराने मास्टर ट्रेनरों द्वारा विभिन्न निर्वाचन प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने प्रशिक्षण में पहुंचकर लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मतदान दलों के अधिकारियों को जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी निर्वाचन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मतदान दलों के अधिकारियों से कहा कि किसी भी कार्य को बहुत सरल और बहुत कठिन नहीं समझना चाहिए। निर्वाचन का कार्य चरणबद्ध तरीकों पर आधारित वह प्रक्रिया है, जो कि प्रशिक्षण पर टिका है। मतदान दल के अधिकारी जितने गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, उनके लिए निर्वाचन कराना उतना ही आसान हो जाएगा। उन्होंने निर्वाचन कार्य की सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्हालने वाली महिलाओं, दिव्यांग एवं युवा कर्मियों को चुनाव कार्य से न घबराने की बात कहते हुए आत्मविश्वास के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने और निर्वाचन आयोग की दिशा-निर्देशानुसार प्रक्रिया का पालन करते हुए निर्वाचन के कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न कराने प्रेरित किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आज से प्रारंभ हुए मतदान दलों के प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन कार्य की गंभीरता और जिम्मेदारी से अवगत कराया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे महिला, दिव्यांग एवं युवा मतदान अधिकारियों से कहा कि मास्टर ट्रेनर द्वारा दी जा रही जानकारियों को अच्छे से समझें और ईवीएम से मतदान कराने के अलावा आवश्यक प्रपत्रों को सही-सही भरने के विषय में जानकारी हासिल करें। प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की शंका हो, तो मास्टर ट्रेनर से बार-बार पूछें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया की सभी जानकारी से अवगत होने के लिए ट्रेनिंग मैन्युल में दिये गये जानकारी को अच्छे से पढ़े, साथ ही समयबद्ध तरीके से सभी चुनावी प्रक्रियाओं को सम्पन्न कराने के लिए तैयार रहे। कलेक्टर ने लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्वाचन सम्पन्न कराने दिये गये जवाबदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने निर्देश दिये।इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार गोलछा सहित अन्य अधिकारी – कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button