https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सीएम के करीबी विभाष सिंह बने कांग्रेस के प्रदेश सचिव

खरसिया । कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस महासचिवों व सचिवों की सूची जारी कर दी है। राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची में 23 कांग्रेस नेताओं को महासचिव बनाया गया है जबकि 140 कांग्रेस नेताओं को सचिव बनाया गया और 7 नेताओं को एक्सक्यूटिव कमेटी में जगह दी गई है।
प्रदेश कांग्रेस के महासचिवों तथा सचिवों की जारी की गई सूची में रायगढ़ जिले से भी तीन लोगों को स्थान मिला है। जिनमें जिले आंदोलनकारी नेता विभाष सिंह ठाकुर को सचिव के रूप में मनोनित किया गया है। इस नियुक्ति के बाद विभाष के समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है।विदित हो कि विभाष सिंह ठाकुर कांग्रेस पार्टी में रहते हुए कई पदों में रह चुके हैं और वर्तमान में रायगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे की तैयारी में हैं।वही विभाष सिंह ठाकुर की संगठन में जोरदार पकड़ इस बात से समझी जा सकती है कि वो एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के साथ-साथ लोकसभा के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष रह चुके है।अनेक आंदोलन के अग्रणी विभाष को एक काफिले का नेता माना जाता है। इनके साथ युवाओ की लंबी चौड़ी फौज भी होती है जो किसी से भी टकराने का हौसला रखती है। इन दिनों विभाष मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के काफी करीबी देखे जाते है। साथ ही जमीन में रहकर काम भी करते है। बेहद संघर्षशील विभाष सिंह के सचिव बनने पर समर्थकों में हर्ष व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button