आदिवासियों के धर्मांतरण में कवासी लखमा का बड़ा हाथ : संजय सोढ़ी
सुकमा । भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे ने शनिवार को सुकमा एवं छिंदगढ़ मंडल के गीदम नाला, उदलातरई, ककड़ीआमा, पाकेला क्षेत्र में नुक्कड़ सभा, जन सम्पर्क लोकसभा चुनाव में प्रचार किया भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे ने कहा- कांग्रेस फर्जी फार्म भरा रहे है उनके वादे में कोई दम नही है पिछले पांच साल के कांग्रेस राज में एक भी वादा पुरा नही किया है शराब बंदी का वादा करके ऑनलाइन घर घर पहुंचाया है और उसमें भी कवासी लखमा 2000 करोड़ के घोटाला किया है ।
अब प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही सभी वादा कर रहे है पुरा महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को प्रति वर्ष 12000 हजार अब तक के दो किस्तों में उनके खाते मे पंहुचा चुका है धान का रेट 3100 सौ रुपये तेन्दुपत्ता का 400 से बढ़ाकर 550 करेंगे कांग्रेस की तरह एक दो दिन नही 14 से 15 दिन तेन्दुपत्ता खरीदेगी, धान का पिछला बकाया 2 वर्ष का बोनस भी दिया है किसान सम्मान निधि का 16 वा किस्त भी जारी किया है हम एक एक करके पूरे वादे को पुरा करेंगे और मोदी की गारंटी है 2047 तक देश को विकसित भारत बनाएंगे भारत आत्मनिर्भर बनेगा राज्य और केंद्र सरकार के योजनाओं को बस्तर लोकसभा से लोकप्रिय प्रत्याशी महेश कश्यप को भारी मतों से जिता करके कोंटा विधानसभा के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने का काम कारेंगे ।
युवामोर्चा जिला अध्यक्ष संजय सोढ़ी ने कहा: पाकेला बाजार के नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा बस्तर के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा 6 वी बार से विधायक और 5 वर्ष तक मंत्री रहा और विकास के नाम पर सुन्य है, आदिवासियों का धर्मान्तरण करने मे लखमा जी का बहुत बड़ा हाथ है और सम्बोदित् को आगे बढ़ते होते सोडी ने कहा कवासी लखमा ने पुलिस को तीर से मरने का बयान को कटास करते हुए व् सुरक्षाकर्मियों से, पुलिस परिवार से सोडी ने अग्र करते हुए कहा की कवासी लखमा को वोट ना देने की अपील करते हुए कहा क्षेत्र की आतंरिक समस्या का मुख्य जड़ भी कवासी लखमा है, क्षेत्र की जानता के लिए ऐसा कोई योजना या परियोजना नहीं लाये, किसान मजदूर, युवाओं को ठगने का कम लखमा ने किया है, अपने पुत्र मोह मे लखमा जी कोंटा को भूल गये और जानता का पैसा को पांच साल तक भ्रष्टाचार कर अपने बेटा को बढ़ाने का काम किया है,नुक्कड़ सभा जन सम्पर्क कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित रहे ।
भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे, जिला उपाध्यक्ष नूपुर वैदिक, जिला कार्यालय सह प्रभारी विवेक यादव, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री दीपिका शोरी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय सोढ़ी, मंडल अध्यक्ष डमरू राम नाग, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पार्वती प्रधानी, जिला महामंत्री राजकुमार कश्यप, मंदल महामंत्री चिरंजीवी मंड़ावी सहित बूथ के भाजपा कार्यकर्ता एवं अनेक संख्या में जानता उपस्थित रहे ।