https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

समेकित व संपत्ति कर वसूली करने टीम निकली तो आये लाखों रूपये

पत्थलगांव । नगर पंचायत की राजस्व टीम शहर मे जब वसूली करने निकली तो दिनदुनी रात चौगुनी की तर्ज पर नगर पंचायत के राजस्व मे वृद्धि दिखने लगी। इससे पहले नगर पंचायत के लगभग 2 करोड रूपये संपत्ति एवं समेकित कर के रूप मे नगरवासियों के तरफ बकाया थे। सी.एम.ओ प्रभाकर शुक्ला के साथ राजस्व उपनिरीक्षक राजेन्द्र साहु,मुख्य लिपिक सहलेखापाल कन्हैयालाल मिंज की राजस्व टीम द्वारा अब तक एक करोड रूपये से भी अधिक की राजस्व वसूली की जा चुकी है,जिसके बाद से नगर पंचायत मे अब कर्मचारीयों का वेतन के अलावा अन्य सभी खर्च के भुगतान समय पर दिये जा रहे है। नगर पंचायत के सी.एम.ओ प्रभाकर शुक्ला ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व तक नगर पंचायत के पास अपने कर्मचारीयों को वेतन देने के भी लाले पडे हुये थे,इधर समेकित एवं संपत्ति कर करोडो रूपये बकाया होने के बाद भी उसकी वसूली नही हो पा रही थी,जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर उन्होने अपनी टीम गठित कर माह-फरवरी तक मे 64 लाख 76 हजार रूपये की वसूली की जा चुकी है,उन्होने बताया कि इससे पूर्व 1 करोड 47 लाख 46 हजार रूपये का कर बकाया चल रहा था। भारी भरकम राशि देखने के बाद नगर पंचायत की राजस्व टीम सुबह से लेकर देर रात तक कर वसूल रही है,उन्होने बताया कि अब भी 82 लाख 70 हजार रूपये बकाया है,उन्होने बताया कि 13 लाख 69 हजार रूपये नगर पंचायत द्वारा निर्मित दुकानो पर बकाया था,जिसमे कई दुकानो मे ताला लगाने की कार्यवाही करते हुये आठ लाख 89 हजार रूपये की वसूली की गयी है। उन्होने बताया कि बहुत से दुकानदार ऐसे भी थे जो महंगे दर पर अपनी दुकान किराये पर चढाकर नगर पंचायत का किराया देना भुल रखे थे,ऐसी दुकानो मे नगर पंचायत की टीम द्वारा ताला लगाने की कार्यवाही की गयी।।
राजस्व मे हुयी वृद्धि-घर-घर जाकर नगर पंचायत की राजस्व टीम द्वारा वसूली किये जाने से एक माह के भितर ही नगर पंचायत मे भारी भरकम राजस्व इकटठा हो गया। सी.एम.ओ प्रभाकर शुक्ला ने बताया कि संपत्ति कर मे 25 लाख 10 हजार रूपये की राशि बकाया थी,जिसमे से 16 लाख 12 हजार रूपये की वसूली की जा चुकी है। उसी तरह समेकित कर मे 30 लाख 85 हजार रूपये की बकाया राशि थी,जिसमे से 5 लाख 90 हजार रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने बताया कि इस कर वसूली के दौरान नगर पंचायत के सुबल शर्मा,जगदीश यादव,रामप्रसाद यादव,गोपाल बाबू,मकुन्द साय के साथ निकाय के समस्त राजस्व अमला की भूमिका सराहनीय है। उन्होने शहरवासीयोंं से अपिल की है कि समय पर सम्पत्ति एवं समेकित कर का भुगतान कर होने वाली कार्यवाही से बच सकते है।।

Related Articles

Back to top button