https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया,ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया

कवर्धा। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जल जीवन मिशन के प्रगतिरत कार्यों का औचक निरीक्षण करने बोड़ला विकासखण्ड के ग्राम मानिकपुर और गंडईखुर्द पहुंचे। उन्होने मानिकपुर के सुरेश और संतोष के घर पहुंच कर जलजीवन मिशन के तहत घर में लगाए गए नल का परीक्षण किया। कलेक्टर ने घरों में लगे नल को बंद और चालू करके भी देखा। अवलोकन के दौरान नल में पानी भी आया। कलेक्टर ने नल से निकले हुए जल को भी पी कर देखा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा भी इस योजना के बारे में फिडबैक भी लिए। ग्रामीणों ने बताया कि पहले सार्वजनिक हैण्डपंप से पानी पीने के लिए लाते थे। अब घर में नल लगने से बहुत सहुलियत हो रही है। समय की बचत के साथ सुविधा भी मिल रही है। कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि गांव में बने पानी की टंकी के आसपास और घरों में लगे नल कनेक्शन के आसपास साफ-सफाई रखने होंगे। स्वच्छता के प्रति भी सतर्क जरूरी है, नहीं तो धीरे-धीरे पानी की टंकी के नीचे और घरों में लगे नल के आसपास पानी का जमाव होने लगेगा। फिर वहां गंदगी के साथ-साथ मच्छरों का भी पनपने का खतरा बना रहता है। ऐसे सर्तकता के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्हांने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि जल अनमोल है, इसलिए पानी की उपयोगिता और जल के महत्व को समझते हुए घरों में लगे नल को जरूरत के आधार पर बंद-चालू अवश्य करें। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कुछ घरों में जल आपूर्ति बाधित होने की शिकायत पाई, जिस पर उन्होने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित फिल्ड आफिसर को तत्काल ठीक करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री महोबे ने इन दोनों गांव में नलजल मिशन के प्रगतिरत कार्यों की जानकारी भी ली। पीएचई की कार्यपालन अभियंता श्री जेपी गोड़ ने बताया कि मानिकपुर में 331 घरों में नल लगाने है अभी 234 कार्य पूरा हो चुका हैं। इसी प्रकार गंडईखुर्द में 150 घरों में से 136 घरों में नल का कार्य पूरा कर लिया गया है। कलेक्टर श्री महोबे ने जल जीवन मिशन के कार्यों के अलावा बोड़ला विकासखण्ड के ग्राम भण्डार में एक माह पूर्व ही स्थापित नवीन उपखंडीय जल परीक्षण प्रयोग शाला और उच्चस्तरीय का भी निरीक्षण किया और जल परीक्षण के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बोड़ला के सहायक अभियंता श्री जी.पी. ठाकुर, उपअभियंता टोमन लाल कुंजाम, रसायनज्ञ श्री गुलशन प्रसाद शर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button