https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान

दल्लीराजहरा । प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को यह पुरस्कार प्रदान की जाती है प्राथमिक शाला कुआगोंदी के बहुआयामी प्रतिभा के धनी एवं नारी शक्ति मंजुलता श्रवण सहायक शिक्षिका को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुनीत सेन जनपद अध्यक्ष, जेएस भारद्वाज विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं अन्य प्रतिष्ठित अतिथियों के कर कमरों द्वारा श्रीफल, शॉल, गुलदस्ता, उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान पत्र एवं आकर्षक प्रतीक चिन्ह के साथ 5000 रुपये का चेक प्रदान की गई।
यह पाठशाला बालोद जिला के आदिवासी विकासखंड डौंडी के वनांचल ग्राम प्राथमिक शाला कुआंगोदी के शिक्षिका मंजूलता श्रवण को 2023 के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह जनपद पंचायत डौडी सभागार के में नवाजे गए।
यह अंलकरण शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा एवं उनकी उल्लेखनीय योगदान हेतु उन्हें प्रदान की गई। मंजुलता श्रवण स्कूली बच्चों को अनवरत शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से अध्ययन अध्यापन कार्य नवाचार द्वारा सृजित करते रहते हैं इनके शैक्षिक व सह-शैक्षिक क्रियाकलापों से बच्चे उत्साहित वातावरण भाव से अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को उकेरते एवं आभाएं बिखरते रहते हैं..नित नये आयाम लेकर बच्चों में ऊर्जा भरने, मनोबल बढ़ाने का कार्य सदैव करते रहते हैं इनके सतत एवं अनवरत प्रयास से बच्चे आदर्श एकलव्य विद्यालय, नवोदय विद्यालय में चयनित हुए हैं। शाला में बच्चों को कबाड़ से जुगाड़, कविता व कहानी लेखन कार्य एवं विभिन्न शिक्षण सहायक शिक्षक सामग्री के माध्यम से बच्चों के प्रतिभाओं को संवारने में नित नए आयामों के साथ बच्चों के भविष्य को गढऩे में और साथ ही खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में जो कामयाबी दिखाई है सचमुच अनुकरणीय पहल है। मंजुलता श्रवण ने मास्टर ट्रेनर का भी बखूबी से विकासखंड के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने में सफलीभूत हुए हैं। अंगना म शिक्षा, एफएलएन, महिला उन्मुखीकरण, निष्ठा प्रशिक्षण राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद रायपुर से प्रशिक्षण लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षित करने में सफल रहे है। कोरोनाकाल के दौरान भी नि: शुल्क नोज मास्क, सेनेटाइजर, टाई बेल्ट, हरेक छात्र छात्राओं के जन्मदिवस पर कापी पेन वितरण किया गया। कोरोनाकाल में आनलाइन एवं आफलाइन क्लास के अंतर्गत गली मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चों के मनोबल बढ़ाने में कामयाबी दिखाई है। संज्ञानात्मक एवं सह-संज्ञानात्मक क्षेत्र में अग्रणी कार्य रहा है। शासन की विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करने में अपने अथक प्रयास एवं मेहनत से जो योगदान दिए हैं वह अतुलनीय रहा है।
शैक्षिक कार्यकाल में उन्हें विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से सम्मान प्राप्त हो चुके हैं सम्मान के श्रेणी में अंबिकापुर द्वारा छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान, धमतरी जिला द्वारा संत भक्त कर्मा माता समता अवार्ड, बालोद से अक्षर प्रेरणा सम्मान, नारी शक्ति अलंकरण सम्मान, दुर्ग से नारी शक्ति प्रतिभा सम्मान, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था द्वारा शिक्षाविद् सम्मान, महिला उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्मान, अंगना म शिक्षा एक नई पहल सम्मान, शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण सम्मान, शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ दुर्ग द्वारा शिक्षक प्रतिभा रत्न सम्मान आदि एवं शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करने में सफलता हासिल करने पर सम्मान व प्रशस्ति पत्र से नवाजे गए हैं। विकासखंड के तीन महान नारी शक्तियों को मंजुलता श्रवण के साथ रंजना साहू प्राथमिक शाला कुसुमकसा एवं भुनेश्वरी साहू खम्हारटोला को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से नवाजे गए..। उत्कृष्ट शैक्षिक सेवा के ऐसे स्वर्णिम उपलब्धि पर विकासखंड खंड स्त्रोत समन्वयक सच्चिदानंद शर्मा, प्रधान पाठक लेखिन साहू, संकुल समन्वयक वेदप्रकाश यदु एवं सरपंच ग्राम पंचायत कुआंगोदी, शाला विकास समिति एवं संकुल के सभी शिक्षकों ने इनके उपलब्धि पर प्रफुल्लित होकर शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button