https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गुलाल उत्सव के साथ दामाखेड़ा में विश्व प्रसिद्ध माघ मेला का शुभारंभ

सिमगा । गुलाल उत्सव के साथ कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा में विश्व प्रसिद्ध संत समागम माघ मेला प्रारंभ हुआ। आज बसंत पंचमी के पावन पर्व से विश्व प्रसिद्ध संत समागम माघ मेला गुलाल उत्सव भेंट पैलगी के साथ प्रारंभ हजारों कबीर पंथियों ने साहेब बंदगी साहेब के जयघोष से कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा को गुंजायमान किया।
सर्वप्रथम नवोदित वंशाचार्य पंथ उदित मुनि नाम साहेब एवं गुरु गोसाईं डां भानूप्रताप नाम साहेब ने समाधि मंदिर में पूजा अर्चना कर गुलाल उत्सव में शामिल हुए जंहा हजारों कबीर पंथियों ने नवोदित वंशाचार्य पंथ हुजूर उदित मुनि नाम साहेब के चरणों में गुलाल लगाकर विधिवत संत समागम माघ मेले की शुरुआत की आज के ही दिन नवोदित वंशाचार्य पंथ हुजूर उदित मुनि नाम साहेब का 16 वें प्रकट दिवस को प्रकट उत्सव भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मेले में प्रतिवर्ष देश विदेश से लाखों की संख्या में कबीर पंथी पंथ हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहेब नवोदित वंशाचार्य उदित मुनि नाम साहेब व गुरु गोसाईं डां भानूप्रताप नाम साहेब के दर्शन एवं प्रवचनों का लाभ लेने आते है।
संत समागम मेले के लिए एक विशाल पंडाल लगाया जा रहा है जगह जगह स्वागत द्वार बनाया जा रहा है। कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा धुधीया रौशनी से दुलहन की तरह जगमगा रहा है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष प्रकाश पटेल ज्ञानीदास छगन वर्मा पंचम साहू महंत पदम दास सहित हजारों कबीरपंथी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button